Begin typing your search...

हरियाणा में मस्टैंग को फॉर्च्यूनर ने मारी टक्कर, अंदर बैठे थे दूल्हा-दुल्हन....फिर जो हुआ देखें इस Viral Video में

हरियाणा के बहादुरगढ़ में सोमवार देर रात नेशनल हाईवे-9 पर रोड रेज की खौफनाक वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया. बादशाहपुर से शादी करके नई-नवेली दुल्हन और दूल्हा लग्जरी फोर्ड मस्टैंग कार में परिवार के साथ हिसार जा रहे थे. रास्ते में द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक टोयोटा फॉर्च्यूनर ने ओवरटेक करने की कोशिश की. साइड न मिलने पर दोनों गाड़ियों के चालकों में हल्की बहस हो गई.

हरियाणा में मस्टैंग को फॉर्च्यूनर ने मारी टक्कर, अंदर बैठे थे दूल्हा-दुल्हन....फिर जो हुआ देखें इस Viral Video में
X
( Image Source:  X : @abhishe_tiwary )

हरियाणा के बहादुरगढ़ में सोमवार देर रात नेशनल हाईवे पर एक बहुत डरावनी और हैरान करने वाली घटना हुई. एक लग्जरी फोर्ड मस्टैंग कार में नया-नया शादी करके दूल्हा-दुल्हन अपने परिवार के साथ हिसार जा रहे थे. रास्ते में द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी वाले व्यक्ति ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी बात पर दोनों ड्राइवरों में हल्की-फुल्की बहस हो गई कि साइड दो या आगे मत निकलो. बस यही छोटी-सी बात फॉर्च्यूनर वाले शख्स को इतना गुस्सा दिला गई कि उसने मस्टैंग का कई किलोमीटर तक पीछा किया. बहादुरगढ़ के पास पहुंचते ही उसने अपनी फॉर्च्यूनर से मस्टैंग को जोर-जोर से कई बार टक्कर मार दी.

अचानक हुई इन टक्करों से दूल्हा, दुल्हन और उनके परिवार वाले पूरी तरह डर गए. सभी को लगा कि आज कुछ बहुत बुरा होने वाला है. टक्कर मारने के बाद फॉर्च्यूनर वाला व्यक्ति गाड़ी से बाहर निकला. हैरानी की बात यह थी कि वह लगभग नंगे हालत में था. उसने कपड़े तक ठीक नहीं किए और हाईवे पर बीच सड़क पर खड़े होकर आने-जाने वाली दूसरी गाड़ियों को जोर-जोर से रोकने लगा. उसका यह पागलपन देखकर वहां मौजूद लोगों ने अपना फोन निकाला और पूरा वीडियो बना लिया. कुछ ही मिनटों में वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

फॉर्च्यूनर मालिक के खिलाफ मुकदमा

इस हादसे में फॉर्च्यूनर चालक को भी चोटें आईं, इसलिए उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरी तरफ दूल्हे के मामा ने बहादुरगढ़ सदर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत फॉर्च्यूनर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर है, इसलिए सख्त धाराओं में केस किया गया है और जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

सदमे है दूल्हे का परिवार

फॉर्च्यूनर वाला शख्स बहादुरगढ़ के पास बालौर गांव का रहने वाला है. पुलिस उसका सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और वहां मौजूद लोगों के बयान के आधार पर पूरी जांच कर रही है. दूल्हे का परिवार अभी तक सदमे में है. उन्होंने बताया कि सिर्फ कुछ सेकंड की बात थी, अगर दोनों गाड़ियां तेज स्पीड में होतीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता और किसी की जान भी जा सकती थी. परिवार ने पुलिस से गुजारिश की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आगे किसी और के साथ ऐसा न हो.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख