Begin typing your search...

कौन है गैंगस्‍टर हैरी बॉक्सर जिसने गोल्‍डी बराड़ को दी मारने की धमकी? जानें उसकी क्राइम कुंडली

लॉरेंस बिश्नोई के बेहद करीबी हरि बॉक्सर ने गोल्डी बराड़ को धोखे की कीमत चुकाने की चेतावनी दी है. गैंगवॉर की यह नई धमकी पंजाब-हरियाणा के अपराध जगत में तनाव बढ़ा दी है. माना जा रहा है कि लॉरेंस और बराड़ के बीच खूनी खेल का दौर शुरू हो सकता है. जानिए क्या है पूरी कहानी.

कौन है गैंगस्‍टर हैरी बॉक्सर जिसने गोल्‍डी बराड़ को दी मारने की धमकी? जानें उसकी क्राइम कुंडली
X

गैंगस्टर जगत में एक बार फिर बारूद की गंध फैल गई है. लॉरेंस बिश्नोई के शूटर और पंजाब-हरियाणा के कुख्यात बदमाश हैरी बॉक्सर ने अपने वीडियो संदेश में गोल्डी बराड़ को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि उसने लॉरेंस को धोखा दिया है… अब उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. बॉक्सर की इस धमकी के बाद माना जा रहा है कि बिश्नोई और बराड़ के खेमों के बीच गैंगवॉर एक नए और खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है.

वॉइस नोट एक धमकी के साथ खत्म होता है कि बरार का पता लगा लिया जाएगा “चाहे वह कहीं भी छिपा हो उसे पकड़ा जाएगा और उसे मारने से पहले लॉरेंस की चप्पलें साफ करवाई जाएंगी.

कौन है हैरी बॉक्सर?

हरियाणा-पंजाब बेल्ट में सक्रिय कुख्यात शूटर है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोर सदस्य भी है. रंगदारी, सुपारी किलिंग, प्रॉपर्टी विवाद और हथियार तस्करी जैसे मामलों में दर्जनों केस उस पर है. कई बड़े शूटआउट में शामिल, पुलिस के लिए हाई थ्रेट कैटेगरी का अपराधी है.

हैरी बॉक्सर की क्राइम कुंडली

  • हैरी बॉक्सर कई टारगेटेड शूटआउट और सुपारी हत्याओं का मास्टरमाइंड माना जाता है. पुलिस के अनुसार वह “वन-शॉट मिशन” पर बिना हिचके उतर जाने वाला अपराधी है.
  • व्यापारियों, प्रॉपर्टी डीलरों से भारी एक्सटॉर्शन वसूलने में मुख्य भूमिका निभाता है. धमकी भरे वीडियो और कॉल्स भेजना इसका सामान्य तरीका है.
  • क्रॉस-बॉर्डर हथियारों की सप्लाई में भी सक्रिय है. बराड़ और बिश्नोई नेटवर्क के ट्रांजेक्शन में भी शामिल है.
  • कई राज्यों की पुलिस उसे दर्जनों मामलों में वांछित बता चुकी है.कई शूटआउट में पुलिस को सीधे चुनौती देता रहा है.
  • धमकी भरे वीडियो/ऑडियो जारी कर अपनी मौजूदगी दिखाता रहता है.बिश्नोई गैंग का डिजिटल इनफोर्सर माना जाता है.

गोल्डी बराड़ से क्यों नाराज है बॉक्सर?

दरअसल, गैंग के भीतर पैसे, हथियार और सत्ता बंटवारे पर टकराव का दौर कुछ समय से चल रहा है. हैरी बॉक्सर का दावा है कि गोल्डी बराड़ ने पुलिस को सूचना देकर उसे फंसाने की कोशिश की है. कुछ ऑपरेशनों में उसका हिस्सा दबा लिया. और अब उसने लॉरेंस भाई का विश्वास तोड़ा है. इसी को लेकर बॉक्सर ने कहा है कि, “गद्दारी करने वाले का अंजाम एक ही होता है… गोल्डी ने जो किया है, वो भुगतेगा.”

गैंगवार में क्यों बढ़ी सनसनी?

बॉक्सर ने ऑडियो/वीडियो के जरिए बराड़ को साफ कर दिया है कि अब उसका बचना मुश्किल है. बॉक्सर ने बहुत ही आक्रामक भाषा का इस्तेमाल उसके लिए किया है. उसने कहा, “बिश्नोई भैया के नाम पर विश्वास तोड़ा, अब हम पीछे हटने वाले नहीं.” धमकी का टोन से साफ है कि बराड़ अब लॉरेंस के सीधे टारगेट पर आ गया है.

क्या है गैंगवार का इतिहास?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गोल्डी बराड़ नेटवर्क पहले एक ही छतरी के तहत काम करते थे. अब दोनों के बीच लेनदेन को लेकर बात तकरार से आगे जान लेने तक पहुंच गई है. पंजाब-हरियाणा पुलिस को आशंका है कि गैंगवार को बढ़ावा मिलेगा और आने वाले दिनों में हिंसक घटनाएं हो सकती है. दोनों एक-दूसरे पर बड़े हमले कर सकते हैं. कई इंटर-स्टेट इंटेलिजेंस इनपुट बताती हैं कि दोनों गुट टकराव के लिए तैयार बैठें हैं.

पुलिस क्या कर रही है?

पुलिस अब हैरी बॉक्सर और उसके साथियों की हालिया लोकेशन ट्रैक करने के काम में जुटी है. विशेष सतर्कता पंजाब, हरियाणा, NCR में बरती जा रही है. कई संभावित टारगेट्स की सुरक्षा बढ़ाई गई है. इंटरनल गैंग क्लैश को रोकने के लिए इंटरसेप्टेड कॉल्स की मॉनिटरिंग भी जारी है.

चंडीगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल समेत कई यूनिट्स को तैनात किया है. फिर भी इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि टीमें अभी पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में छापेमारी कर रही हैं. हमलावरों का पता लगाने के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस फोर्स के साथ मिलकर काम कर रही हैं.

इस बीच, बुधवार को पैरी का उनके परिवार ने अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने कहा कि मंगलवार को PGIMER में हुए उनके पोस्टमॉर्टम में यह कन्फर्म हुआ कि हमलावरों ने उन्हें सात गोलियां मारी थीं.

पुलिस पैरी के मोबाइल फोन की भी जांच कर रही है. ताकि उसके कॉल रिकॉर्ड को एनालाइज किया जा सके और उन लोगों की पहचान की जा सके उन्होंने घटना से पहले उससे संपर्क किया हो. चंडीगढ़ साइबर क्राइम सेल ने जांच के हिस्से के तौर पर डिवाइस की पहले ही जांच कर ली है.

पंजाब न्‍यूजहरियाणा न्‍यूज
अगला लेख