फरीदाबाद में 12वीं क्लास की लड़की को मारने वाले सिरफिरे ने बताया क्यों चलाई थी गोली?
फरीदाबाद में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 17 साल की जेईई (JEE) की तैयारी कर रही छात्रा पर बीच सड़क पर गोली चला दी गई. छात्रा घर लौट रही थी और रास्ते में एक युवक ने उस पर फायरिंग कर दी. घटना का वीडियो CCTV में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ.
फरीदाबाद में 12वीं कक्षा की छात्रा को गोली मारने की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है. यह घटना उस वक्त हुई जब लड़की लाइब्रेरी से पढ़ाई कर घर लौट रही थी. उसी दौरान एक युवक ने उसे रोकने की कोशिश की और अचानक उस पर गोली चला दी.
इस सनसनीखेज हमले की पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी वारदात के बाद बाइक से फरार होता नजर आया. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उसने बताया कि आखिर उसने लड़की पर गोली क्यों चलाई.
क्यों चलाई आरोपी ने गोली?
आरोपी का नाम जतिन मंगला है. 3 नंवबर की शाम जब उसने लड़की से बात करने के लिए पूछा, तो कनिष्का ने मना कर दिया. ऐसे में गुस्से में आकर जतिन ने गोली चला दी और मौके से फरार हो गया. तुरंत ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कनिष्का को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
कब और कैसे हुई थी जान-पहचान?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी जतिन मंगला फरीदाबाद के रावल इंस्टीट्यूट कॉलेज में अकाउंट डिपार्टमेंट में काम करता है. उसकी कनिष्का से साल 2024 में मुलाकात हुई थी. इसके बाद वह बार-बार उससे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करता था, लेकिन लड़की ने हर बार उसे नकार दिया. आरोपी इस बात से नाराज़ था और इसी गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी को पुलिस ने गुरुग्राम से दबोचा
घटना के बाद पुलिस ने मामला सिटी बल्लभगढ़ थाने में दर्ज किया. आरोपी फरार था लेकिन क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने उसे दो दिन बाद गुरुग्राम के सोहना के पास स्थित सरमतला गांव से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने कनिष्का पर गोली चलाई. पुलिस का कहना है कि आरोपी से और भी जानकारी ली जा रही है ताकि पता चल सके कि घटना में किसी और की भूमिका तो नहीं थी. फिलहाल कनिष्का इलाज के दौरान धीरे-धीरे ठीक हो रही है और परिवार को उम्मीद है कि उसे जल्द इंसाफ मिलेगा.





