Begin typing your search...

'Hello India...मैंने तो इंडिया का पासपोर्ट भी नहीं देखा', राहुल ने ब्राज़ील की जिस मॉडल का किया जिक्र- उसी का वीडियो आया सामने

राहुल गांधी के वोट चोरी आरोप में दिखाई गई ब्राज़ीलियन मॉडल लारिसा ने वीडियो जारी कर कहा कि उनका भारत से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने बताया कि उनकी पुरानी मॉडलिंग फोटो का गलत इस्तेमाल हुआ है. लारिसा ने कहा, “Hello India... मैंने तो इंडिया का पासपोर्ट भी नहीं देखा.”

Hello India...मैंने तो इंडिया का पासपोर्ट भी नहीं देखा, राहुल ने ब्राज़ील की जिस मॉडल का किया जिक्र- उसी का वीडियो आया सामने
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Nov 2025 9:13 AM IST

राजनीति और ग्लैमर का ऐसा संगम शायद ही कभी देखा गया हो! राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में “फर्जी वोटिंग” का आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक तस्वीर लहराई. दावा किया कि ये वही चेहरा है जो 22 बार वोट डाल चुका है! पर ट्विस्ट ये था कि वो चेहरा निकला ब्राजील की एक मॉडल लारिसा का, जिसे खुद नहीं पता था कि वो अचानक भारत की वोटर लिस्ट की स्टार बन चुकी हैं।

लारिसा ने जब देखा कि उनका चेहरा भारत की वोटिंग लिस्ट में वायरल हो चुका है, तो उन्होंने हैरानी से कहा कि 'क्या आप मज़ाक कर रहे हैं? ये तो मेरी पुरानी फोटो है जब मैं जवान थी! मैंने तो इंडिया का पासपोर्ट भी नहीं देखा, फिर वोट कैसे डाल दिया?'

उन्होंने पुर्तगाली में वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'दोस्तों, ये बहुत अजीब है! मेरी फोटो को इंडिया के चुनाव में इस्तेमाल कर रहे हैं.मैं तो अब मॉडल भी नहीं हूं, बस हेयरड्रेसर हूं और डिजिटल इंफ्लूएंसर.लेकिन इंडियन लोग बहुत प्यारे हैं. अब मेरे इंस्टाग्राम पर हज़ारों इंडियन फॉलोअर्स आ गए हैं!”

वीडियो में लारिसा ने मज़ाकिया लहजे में कहा कि “मुझे इंडिया के पत्रकारों के लिए वीडियो बनाना पड़ा.मैं सिर्फ ‘नमस्ते’ बोलना जानती हूं, अब शायद कुछ हिंदी भी सीखनी पड़ेगी. क्या आप यकीन कर सकते हैं, मैं इंडिया में फेमस हो गई हूं!”

उन्होंने आगे बताया कि एक भारतीय रिपोर्टर ने तो उनके वर्कप्लेस तक फोन कर दिया था और इंस्टाग्राम पर सवालों की बौछार शुरू हो गई थी. सब जानना चाहते थे कि आखिर ये रहस्यमयी वोटर हैं कौन! इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए दावा किया कि हरियाणा चुनाव में करीब 25 लाख फर्जी वोट डाले गए.लेकिन अब इस “फर्जी वोटर” की असली पहचान सामने आने के बाद मामला सोशल मीडिया पर मीम-महायुद्ध बन चुका है लोग लिख रहे हैं. 'ब्राजील की लारिसा वोट डालकर गई, हरियाणा में सरकार बना गई!'

राहुल गांधीIndia News
अगला लेख