लाइब्रेरी से लौट रही थी लड़की तभी... फरीदाबाद में सिरफिरे ने घर के बाहर मारी गोली; CCTV में कैद हुई वारदात | Video
फरीदाबाद में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है. एक युवती जब लाइब्रेरी से पढ़ाई करके अपने घर लौट रही थी, तभी एक सिरफिरे ने अचानक उस पर गोली चला दी. यह पूरी घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. गोली लगते ही युवती जमीन पर गिर पड़ी और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल लड़की को अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
  हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या अब लोगों को कानून का कोई डर नहीं रह गया? दरअसल सोमवार शाम करीब 5.30 बजे एक लड़की जब लाइब्रेरी से पढ़ाई करके अपने घर लौट रही थी, तभी अचानक एक शख्स ने उस पर गोली चला दी.
यह पूरी वारदात पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. गोली लगते ही अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग उसकी मदद के लिए दौड़े. हालांकि, लड़की की हालत स्थिर बताई जा रही है.
सरेआम युवक ने मारी गोली
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का काफी देर से बाइक के पास खड़े होकर इधर-उधर देखता है. जहां आसपास से कई लोग गुजरते हैं. फिर दूसरी तरफ से तीन लोग आ रहे होते हैं और बाइक पर खड़ा शख्स गोली चलाने लगता है. लड़की को गोली मार वह बाइक से फरार हो जाता है.
पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लड़की को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अब लड़की की हालत स्थिर है. पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है और एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. जांच में सामने आया कि इस वारदात में शामिल शख्स वही लड़का है, जिसे लड़की पहले से जानती थी. यानी यह कोई अंजान हमला नहीं था, बल्कि किसी पहचान वाले की खतरनाक हरकत थी.
लोगों में कानून का खौफ क्यों नहीं?
यह घटना सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि समाज के गिरते डर और संवेदनशीलता का आईना है. सवाल उठता है – आखिर कब तक लोग ऐसे ही खुलेआम गोली चलाते रहेंगे और दूसरों की जान से खेलते रहेंगे? क्या कानून का डर अब सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है? फरीदाबाद की यह घटना एक कड़ी चेतावनी है कि अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो हमारी सड़कों पर इंसानियत और सुरक्षा दोनों खतरे में पड़ जाएंगी.





