Begin typing your search...

मैंने न तो कुछ गलत कहा और न ही कोई विवादित बयान दिया... अजय चौटाला ने दी सफाई, कहा- बीजेपी के मंत्री बेवजह पागल हो रहे हैं

JJP अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने महेंद्रगढ़ में दिए अपने बयान पर हुए विवाद को लेकर कहा कि उन्होंने कोई गलत बयान नहीं दिया और न ही कुछ गलत कहा. बीजेपी के मंत्री बेवजह इसे मुद्दा बना रहे हैं. उन्होंने युवाओं से बदलाव के लिए संगठित होने की अपील की और RSS पर संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करने का आरोप लगाया. चौटाला ने कांग्रेस को बीजेपी की बी-टीम बताते हुए हरियाणा की राजनीतिक स्थिति के लिए हुड्डा परिवार को जिम्मेदार ठहराया.

मैंने न तो कुछ गलत कहा और न ही कोई विवादित बयान दिया... अजय चौटाला ने दी सफाई, कहा- बीजेपी के मंत्री बेवजह पागल हो रहे हैं
X
( Image Source:  x.com/Brand_Netan )

Ajay Singh Chautala Mahendragarh remark row: जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने महेंद्रगढ़ में दिए गए अपने बयान को लेकर उठे विवाद पर खुलकर जवाब दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने न तो कोई गलत बात कही और न ही कोई विवादित बयान दिया, बल्कि बीजेपी के मंत्री बेवजह उनके बयान को मुद्दा बना रहे हैं. सिरसा स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. चौटाला ने कहा कि “बीजेपी के मंत्री मेरे बयान पर बिना वजह पागल हो रहे हैं, जबकि देश के असली मुद्दों पर कोई बात नहीं हो रही.” उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके बयान का मकसद केवल पड़ोसी और अन्य देशों में हुए राजनीतिक घटनाक्रमों का उदाहरण देना था.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि दुनिया के कई देशों में यह देखा गया है कि जब शासकों द्वारा जनता पर अत्याचार बढ़े, तब आम लोगों ने संगठित होकर सत्ता के खिलाफ आवाज उठाई, जिसके चलते बदलाव और तख्तापलट जैसी परिस्थितियां बनीं. उन्होंने दो टूक कहा कि वह आज भी अपने बयान पर कायम हैं और उसमें कुछ भी गलत नहीं है.



युवाओं से संगठित होने की अपील

डॉ. चौटाला ने कहा कि आज देश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और अब समय आ गया है कि नौजवान संगठित हों. उन्होंने दावा किया कि देश में बदलाव लाने की असली ताकत सिर्फ युवाओं के पास है और आने वाले समय में निर्णायक भूमिका भी वही निभाएंगे. उन्होंने आपातकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि उस दौर में कांग्रेस सरकार ने लोगों पर दमन किया, लेकिन उसी समय देश में क्रांति हुई और सत्ता परिवर्तन हुआ. आज भी देश एक बड़े बदलाव की जरूरत महसूस कर रहा है.


RSS पर गंभीर आरोप

डॉ. अजय सिंह चौटाला ने RSS पर बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि आज देश की लगभग सभी संवैधानिक संस्थाओं पर आरएसएस का कब्जा हो चुका है. उन्होंने दावा किया कि शिक्षण संस्थान भी इससे अछूते नहीं हैं. सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां भी आरएसएस का प्रभाव है और वाइस चांसलर आरएसएस से जुड़े लोगों को संरक्षण दे रहे हैं.


'हरियाणा में बीजेपी की सरकार के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे जिम्मेदार'

डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कांग्रेस को बीजेपी की ‘बी-टीम’ करार देते हुए कहा कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस अपनी भूमिका ठीक से नहीं निभा रही. उन्होंने हरियाणा विधानसभा सत्र का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने जरूरी मुद्दों को छोड़कर अविश्वास प्रस्ताव लाया और वोटिंग के वक्त वॉकआउट कर गई. चौटाला ने आरोप लगाया कि आज हरियाणा में बीजेपी की सरकार है तो इसके लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे जिम्मेदार हैं. परिवार के एकजुट होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में भविष्य के गर्भ में क्या है, कोई नहीं जानता, यहां कुछ भी संभव है.

Haryana NewsPolitics
अगला लेख