8 साल पहले मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक, पिता MES में अफसर, गुजरात से है चाचा का कनेक्शन, कहां तक पढ़े हैं हरियाणा के नए DGP अजय सिंहल?
Haryana New DGP: हरियाणा के नए डीजीपी अजय सिंहल को बेहतर पुलिस सेवा के लिए 2017 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. उनके पिता MES में अफसर रहे हैं और परिवार का गुजरात से भी कनेक्शन है. जानिए अजय सिंहल की शिक्षा, सेवा रिकॉर्ड और पूरी प्रोफाइल. हरियाणा के किस जिले से उनके परिवार का है सीधा कनेक्शन?
Haryana New DGP Family: बॉलीवुड एक्टर रहे सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ओपी सिंह डीजीपी पद से रिटायर हो गए हैं. उनके बाद अब अजय सिंघल को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है. 31 दिसंबर की शाम को सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए और अब गुरुवार को प्रदेश के नए पुलिस प्रमुख ने अपना कार्यभार संभाल लिया. हरियाणा के नए डीजीपी अजय सिंघल ने सेक्टर-6 स्थित पुलिस मुख्यालय में कार्यभार संभाला. इस दौरान पूर्व डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद रहे. डीजीपी अजय सिंघल 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. सवाल उठता है कि अजय सिंघल की पढ़ाई कहां तक हुई है और उनका करियर सफर कैसा रहा?
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सख्त पुलिस अफसर की है पहचान
अजय सिंघल प्रशासनिक सख्ती, प्रोफेशनल पुलिसिंग और क्लीन इमेज के लिए जाने जाते हैं. डीजीपी बनने से पहले अजय सिंहल प्रदेश की पुलिस सेवा में कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. अहम बात यह है कि उन्हें 8 साल पहले राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. उनके पिता MES (Military Engineering Services) में अफसर रहे, जबकि परिवार का गुजरात से भी गहरा कनेक्शन बताया जाता है.
300 साल पहले रेवाड़ी में बस गया था परिवार
1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय सिंघल मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले से ताल्लुक रखते हैं. डीजीपी के पूर्वज करीब 300 वर्ष पहले राजस्थान से आकर रेवाड़ी में बसे गए थे. हालांकि, वर्तमान में परिवार का कोई सदस्य रेवाड़ी में नहीं रहता है, लेकिन रेवाड़ी में उनका परिवार हरसोरिया फैमिली के नाम से जाना जाता है.
डीजीपी बनने की घोषणा के बाद मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, “हां, मैं रेवाड़ी से हूं.अपने ही प्रदेश में डीजीपी बनने की कोशिश तो हर अधिकारी करता है. मुझे खुशी है, मैं अपने प्रदेश का डीजीपी बन पाया.”
दिल्ली IIT के छात्र रहे हैं नए DGP
डीजीपी अजय सिंह ने आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की. उनके पिता ओपी सिंघल मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में अधिकारी रहे. उनके एक चाचा गुजरात में रहते हैं, जहां उनकी फैक्ट्री है. दूसरे चाचा गुरुग्राम में रहते हैं. सिंघल हमेशा सुर्खियों से दूर रहे हैं. उनकी पत्नी शीना होममेकर हैं और परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है.
पॉलिसी और इंटेलिजेंस से लेकर जुड़े पदों पर काम
हरियाणा के नवनियुक्त डीजीपी अजय सिंघल ने कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, विजिलेंस, रेलवे पुलिस, सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, साइबर अपराध और आंतरिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सेवाएं दी हैं. उन्हें वर्ष 2008 में पुलिस पदक और वर्ष 2017 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा, वे केंद्र सरकार में वित्त मंत्रालय के अधीन डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
क्या है DGP से लोगों की उम्मीदें?
हरियाणा में कानून-व्यवस्था पर सख्त नियंत्रण, संगठित अपराध और नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, पुलिसिंग में टेक्नोलॉजी और प्रोफेशनलिज्म और राजनीतिक दबाव से दूर संस्थागत फैसले लेने के लिए जाने जाते है.





