Begin typing your search...

आंख की हड्डी टूटी, चेहरे पर लगे 20 टांके और अब ICU में लड़ रही जिंदगी की जंग…. फरीदाबाद की 'निर्भया' को लेकर हुए चौंकाने वाले खुलासे

फरीदाबाद में 25 वर्षीय महिला के साथ गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर गैंगरेप, बेरहमी से मारपीट और फिर चलती कार से फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की आंख की हड्डी टूट गई है और चेहरे पर गहरे जख्म हैं। पुलिस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की गहन जांच जारी है।

आंख की हड्डी टूटी, चेहरे पर लगे 20 टांके और अब ICU में लड़ रही जिंदगी की जंग…. फरीदाबाद की निर्भया को लेकर हुए चौंकाने वाले खुलासे
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Faridabad Gang Rape Case Latest Updates: हरियाणा के फरीदाबाद में गैंगरेप की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 25 वर्षीय महिला के साथ गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया, बेरहमी से पीटा गया और फिर तेज रफ्तार से चलती कार से सड़क पर फेंक दिया गया. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. वह शहर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए डीजीपी से पांच दिन के अंदर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पुलिस के अनुसार, यह वारदात मंगलवार तड़के गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड के सुनसान और घुमावदार हिस्से पर हुई. ठंड और घने कोहरे की वजह से सड़क पर आवाजाही बेहद कम थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.

मां से विवाद के बाद घर से निकली थी पीड़िता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता तीन बच्चों की मां है. कुछ पारिवारिक विवाद के चलते वह अपने मायके में रह रही थी. घटना से पहले उसका अपनी मां से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह घर से निकल गई. उसने अपनी बहन को बताया था कि वह सेक्टर-23 में एक दोस्त के घर जा रही है.

लिफ्ट के बहाने हुई दरिंदगी

बताया जा रहा है कि पीड़िता आधी रात के बाद अपने दोस्त के घर से निकली और मेट्रो चौक के पास वाहन का इंतजार करने लगी. देर रात सार्वजनिक परिवहन न मिलने पर उसने एक सफेद ईको वैन में सवार दो युवकों से लिफ्ट ले ली. आरोप है कि दोनों युवक महिला को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड के एक सुनसान इलाके में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. करीब दो से तीन घंटे तक महिला को कार में घुमाया गया, मारपीट की गई और फिर तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच फरीदाबाद के राजा चौक के पास 90 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से चलती वैन से उसे नीचे फेंक दिया गया.

मदद की लगाई गुहार, लेकिन कोई नहीं आया

पीड़िता ने मदद के लिए चीख-पुकार की, लेकिन ठंड और कोहरे की वजह से सड़क पर आवाजाही न के बराबर थी. गंभीर हालत में सड़क पर पड़ी महिला ने किसी तरह अपनी बहन को फोन किया और उसे अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में जानकारी दी. यह सुनते ही बहन तुरंत मौके पर पहुंची और उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल ले गई. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर करने की सलाह दी, हालांकि बाद में उसे फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चेहरे पर लगे 20 से ज्यादा टांके

इलाज कर रहे डॉक्टर अमित यादव के अनुसार पीड़िता के चेहरे पर गंभीर सूजन है और आंख की हड्डी (आई-सॉकेट) फ्रैक्चर हो चुकी है. उसका कंधा भी टूटकर अपनी जगह से निकल गया है. चेहरे पर दो गहरे जख्म हैं, जिनमें 20 से ज्यादा टांके लगाए गए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर चोटें दुष्कर्म का विरोध करने और चलती गाड़ी से फेंके जाने के कारण आई हैं. फिलहाल पीड़िता की हालत स्थिर है, लेकिन वह बयान देने की स्थिति में नहीं है.

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में 25 से 30 वर्ष के बीच उम्र के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी उत्तर प्रदेश और दूसरा मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. दोनों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अपराध में इस्तेमाल की गई ईको वैन बरामद कर ली गई है. वाहन, आरोपियों और पीड़िता से फॉरेंसिक सैंपल लिए गए हैं. यह भी जांच की जा रही है कि वारदात के वक्त आरोपी नशे में थे या नहीं. पीड़िता के स्वस्थ होने के बाद टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड कराई जाएगी.

आरोपियों ने कोहरे का उठाया फायदा

जांच से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक घने कोहरे और सुनसान सड़क का फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. एक आरोपी दुष्कर्म करता रहा, जबकि दूसरा बाहर निगरानी करता रहा. इसके बाद दोनों उसे वापस शहर लाए और सड़क पर फेंककर फरार हो गए.

Haryana Newscrime
अगला लेख