Begin typing your search...

तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं... 'ताऊ' पर बुरी तरह भड़कीं प्रांजल दहिया, वायरल वीडियो देख यूजर्स बोले- टिकट बेचते वक्त एज लिमिट रख देती

हरियाणा की मशहूर डांसर प्रांजल दहिया का एक स्टेज शो के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बुजुर्ग और कुछ अन्य लोगों को स्टेज के पास आने और अनुचित व्यवहार को लेकर डांटती नजर आ रही हैं. वीडियो में प्रांजल कहती हैं कि वह उनकी बेटी की उम्र की हैं और उनसे कंट्रोल में रहने की अपील करती हैं। साथ ही वह दर्शकों से स्टेज से दूरी बनाए रखने और सहयोग करने की रिक्वेस्ट भी करती हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.

तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं... ताऊ पर बुरी तरह भड़कीं प्रांजल दहिया, वायरल वीडियो देख यूजर्स बोले- टिकट बेचते वक्त एज लिमिट रख देती
X
( Image Source:  x.com/sarviind )

Pranjal Dahiya viral video: हरियाणा की मशहूर डांसर प्रांजल दहिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बुजुर्ग को डांटती हुई नजर आ रही है. साथ ही, वह कहती हुई नजर आ रही हैं- मैं आपकी बेटी की उम्र की हूं. वीडियो स्टेज पर डॉस परफॉर्मेंस के दौरान का है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

वायरल वीडियो में प्रांजल दहिया को बुजुर्ग को ऊपर किसी बात पर गुस्सा होते हुए देखा गया है. वह कहती हैं- ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं... तैनूं कहूं थोड़ा कंट्रोल में रहे... इससे पहले वह एक शख्स को कहती हुई नजर दिखाई देती हैं- आपकी बहन बेटी भी खड़ी है.



वीडियो में प्रांजल एक अन्य शख्स को कहती हुई दिखाई देती हैं- सर आप... रिक्वेस्ट है कि स्टेज पर न आएं. आप थोड़ा पीछे रहिए. हमारी परफॉर्मेंस और भी बची है अभी. इट इज रिक्वेस्ट... खुल कर एन्जॉय करें. थैंक यू सो मच... कारपोरेट करें आप हम लोगों के साथ..


फैंस बोले- छोरी की उम्र की है तो सामने क्यों नाच रही ताऊ की

वायरल वीडियो पर X यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. एक यूजर ने कहा- टिकट बेचते वक्त एज लिमिट रखना चाहिए न. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- छोरी की उम्र की है तो सामने क्यों नाच रही ताऊ की.... टिकट बेचते समय एज की लिमिट सेट कर देती छोरी... कह देती GEN Z के सामने ही नाचूंगी. तीसरे यूजर ने लिखा- लेकिन उस ताऊ की बेटी आपकी तरह अश्लील हरकते नहीं करती.


एक अन्य यूजर ने कहा- नाचो ही मत न, इतनी प्रॉब्लम हो रही है तो ये शो करोगी तो यह सब तो सहना पड़ेगा. अपनी कामयाबी की तरफ फोकस करो. फालतू के कमेंट्स करने से सोशल मीडिया केवल मजाक ही उड़ाएगी.

कौन हैं प्रांजल दहिया?

प्रांजल दहिया हरियाणा की मशहूर डांसर, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं. वह सोनीपत की रहने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन यानी 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्हें '52 गज का दामन' गाने से खास पहचान मिली थी. इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 1.7 बिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


प्रांजल पहले टिकटॉक वीडियो बनाती थीं. जब यह बंद हुआ तो उन्हें काफी दुख हुआ था. उनका 'मेरा बलम थानेदार' गाना भी काफी फेमस हुआ था. इसे यूट्यूब पर अब तक 544 मिलियन बार देखा जा चुका है.

हरियाणा न्‍यूजViral Video
अगला लेख