रेड शॉर्ट हॉट ड्रेस में इंफ्लुएंसर Muskan Karia के क्रिसमस लुक ने बढ़ाया पारा, Video देख फैंस ने कहा- सर्दी में आ गई गर्मी
सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन सा वीडियो ट्रेंड बन जाए, कहना मुश्किल होता है. लेकिन मुस्कान कारिया के हालिया क्रिसमस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि स्टाइल, कॉन्फिडेंस और क्यूटनेस का सही मेल हो तो इंटरनेट खुद-ब-खुद दीवाना हो जाता है. रेड और व्हाइट कलर की ऑफ-शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रहीं मुस्कान ने अपने फैंस का दिल जीत लिया है.
सोशल मीडिया पर क्रिसमस का रंग तब और चटक हो गया, जब इंफ्लुएंसर मुस्कान कारिया रेड शॉर्ट हॉट ड्रेस में नजर आईं. उनके इस स्टनिंग क्रिसमस लुक ने देखते ही देखते इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया. वीडियो में मुस्कान की क्यूट स्माइल और बोल्ड स्टाइल का ऐसा कॉम्बिनेशन दिखा कि फैंस खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
किसी ने लिखा “सर्दी में आ गई गर्मी” तो किसी ने कहा कि यह क्रिसमस लुक अब तक का सबसे हॉट है. मुस्कान का यह वीडियो न सिर्फ वायरल हो गया, बल्कि फेस्टिव सीजन में सोशल मीडिया की सबसे चर्चित पोस्ट्स में भी शामिल हो गया.
क्रिसमस लुक में छाया मुस्कान का जादू
मुस्कान कारिया ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें उनका क्रिसमस लुक बेहद अट्रैक्टिव है. ड्रेस में उनकी हॉटनेस और क्यूटनेस का ऐसा कॉम्बिनेशन देखने को मिला कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. अब तक इसे एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि लाखों लोग लाइक और कमेंट के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
सर्दी में ला दी गर्मी
वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस का प्यार साफ झलकता है. कोई लिख रहा है, “सेंटा से यही गिफ्ट मांगूंगा”, तो कोई मुस्कान को “क्यूट गर्ल” कह रहा है. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, “कुछ नहीं चाहिए, बस आपको देख लिया.” वहीं, एक ने कहा “सर्दी में गर्मी ला दी.” इन कमेंट्स से साफ है कि मुस्कान की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है.
कौन है मुस्कान कारिया?
मुस्कान कारिया एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 1. 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मुस्कान स्नैक्स फूड रिव्यू करती हैं और महज कम सालों में बड़ा नाम कमा लिया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2018 में पहले वीडियो से की थी. शुरुआत में वह स्नैक्स और फूड रिव्यू के लिए जानी गईं, लेकिन समय के साथ उन्होंने मॉडलिंग और फैशन कंटेंट से जुड़ी वीडियोज भी बनाई.
यूट्यूब पर भी दिखा जलवा
इंस्टाग्राम के साथ-साथ मुस्कान ने यूट्यूब पर भी अपनी मजबूत पहचान बनाई है. उनके यूट्यूब चैनल पर 3.4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, जहां वह अलग-अलग तरह का एंटरटेनिंग और रिलेटेबल कंटेंट शेयर करती हैं.
अवॉर्ड, वायरल वीडियो और कमाई
मुस्कान के काम को अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिल चुकी है. उन्हें श्रीलंका में इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. रचितरू के साथ मुस्कान ने फ्रैंक वीडियो शूट किया था, जो खूब वायरल हुआ था. आज मुस्कान अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट, यूट्यूब और ब्रांड डील्स से हर महीने 20 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करती हैं.





