बंगाली एक्ट्रेस Bristi Samaddar ने स्कूल ड्रेस में दिखाया ऐसा अवतार, फैंस हुए बेकाबू, कहा- इनके सामने तो 19 मिनट वीडियो भी फेल
सोशल मीडिया की दुनिया में ट्रेंड्स पलक झपकते ही बदल जाते हैं और इस वक्त सुर्खियों में हैं बंगाली एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Bristi Samaddar. हाल ही में सामने आए उनके एक वीडियो ने इंटरनेट पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. स्कूल ड्रेस में नजर आए इस अवतार ने फैंस को इतना इंप्रेस किया कि लोग इसे हाल के सबसे चर्चित “19 मिनट वीडियो” से भी ज्यादा असरदार बता रहे हैं.
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कोई न कोई नया ट्रेंड सुर्खियों में आ जाता है. बीते कुछ समय से जहां पायल गेमिंग और 19 मिनट के वीडियो को लेकर इंटरनेट पर लगातार चर्चा हो रही थी, वहीं अब इसी बीच एक नया नाम तेजी से वायरल हो रहा है. यह नाम है सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बंगाली एक्ट्रेस Bristi Samaddar का है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
जिनका एक हालिया वीडियो लोगों के बीच जमकर देखा और शेयर किया जा रहा है. उनका स्कूल ड्रेस में एक वीडियो ने फैंस को बेकाबू कर दिया है. यह वीडियो सामने आते ही लोग लिंक मांग रहे हैं.
स्कूल ड्रेस में बोल्ड अवतार
इस वीडियो में Bristi Samaddar पहले स्कूल ड्रेस पहने नजर आ रही है. शुरुआत में तो यह नॉर्मल वीडियो लगता है, लेकिन जैसे ही ट्रांजिशन सामने आता है, लोगों के होश उड़ जाते हैं. स्कूल ड्रेस से सीधा Bristi ब्लैक ब्रा और शॉर्ट्स में दिख रही हैं, जहां उनके लुक को देख हर कोई दीवाना हो गया है.
19 मिनट वाली वीडियो भी फेल
इस वीडियो पर वह अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुकी हैं. इतना ही नहीं, कमेंट सेक्शन में लोग Bristi की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. स वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. जहां एक शख्स ने लिखा ' आप बहुत हॉट हो.' वहीं, एक लड़की ने तारीफ करते हुए पूछा ' आपने ये फिगर कैसे मेंटेन किया है.' इतना ही नहीं, कुछ लोग तो Bristi के आउटफिट के फैन हो गए हैं. वह कमेंट में पूछ रहे हैं कि उन्होंने ये कपड़े कहां से लिए.
कौन है Bristi Samaddar?
Bristi Samaddar एक जानी-मानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बंगाली एक्ट्रेस हैं. उन्होंने हिंदी म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनकी ज्यादातर रील्स लाखों व्यूज हासिल करती हैं. Bristi ट्रेंडिंग गानों पर शॉर्ट वीडियो बनाती हैं. अब तक वह अपने अकाउंट पर 200 से ज्यादा पोस्ट शेयर कर चुकी हैं. दिलचस्प बात यह है कि वह इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक ही अकाउंट को फॉलो करती हैं, जो उनका ही दूसरा पेज है, जिसका नाम Flawless Brishti है.





