'पाकिस्तान को 'Porn' की लत...' AIMIM नेता शोएब जमई ने PAK की कर डाली धुलाई, शर्म से हुआ पानी-पानी
AIMIM On Pakistan: AIMIM दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जमई ने पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती की. जमई ने कहा, भारत का मुसलमान सऊदी जाता है तो ऊंचे पदों पर काम करता है. हमारे यहां लोगों को मक्का और मदीना में भिखारी बनाकर नहीं भेजा जाता है, लेकिन पाकिस्तान के लोग को बोला जाता है कि उमरा पर जाएं तो भीख ना मांगें. दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले तुम हो, शर्म आती है तुम्हें?

AIMIM On Pakistan: 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए. भारत ने इसका बदला लेते हुए ऑपरेश सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की. अपनी नापाक हरकत के बाद भी पाक आतंकियों को सपोर्ट कर रहा है. इस वजह से भारत में नेता से लेकर आम जनता को उसको धो रही है. इसमें एक नाम AIMIM पार्टी का भी शामिल है.
AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी और पार्टी के कार्यकर्ता लगातार पाकिस्तान को धोते नजर आ रहे हैं. अब AIMIM दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जमई ने पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती की है, जिससे सुनकर वह शर्म से पानी-पानी हो चुका है.
PAK की कर दी धुलाई
शोएब जमई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहते हैं कि मैं इनसे पूछना चाहता हूं आपका अपने मुल्क के बारे में क्या ख्याल है. जिस टू नेशन थ्योरी की बात कर रहे हैं, क्या पाकिस्तान में फौज ने लाल मस्जिद पर गोली नहीं चलाई. युवाओं को नहीं मारा, बलूचिस्तान सरकार के खिलाफ क्यों है. आपके पूरे देश में अलग-अलग राजनीति चलती है. पाकिस्तान सिर्फ उतना ही है, बाकी तो सेना के खिलाफ हैं. तुम क्या मुसलमानों को ज्ञान दोगे.
भिखारी बनके जाते मक्का
जमई ने कहा, भारत का मुसलमान सऊदी जाता है तो ऊंचे पदों पर काम करता है. हमारे यहां लोगों को मक्का और मदीना में भिखारी बनाकर नहीं भेजा जाता है, लेकिन पाकिस्तान के लोग को बोला जाता है कि उमरा पर जाएं तो भीख ना मांगें. तब सिर नहीं झुकता तुम्हारा और पूरी दुनिया के मुसलमानों को ज्ञान बांटते फिरते हो.
पोर्न देखने में सबसे आगे PAK
शोएब जमई पाकिस्तान पर हमला करते कहते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले तुम हो, शर्म आती है तुम्हें? सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार और गंदगी आपके यहां है. रातों-रात औरतें नचवाई जाती हैं और तुम्हारे फौजी अफसर देखते हैं. यह तुमको नहीं दिखता. पाकिस्तान नैतिक, सामाजिक और धार्मिक रूप से करप्ट है.
ओवैसी का बयान
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि पाकिस्तान अपनी छवि बनाने के लिए लगातार भारत के खिलाफ झूठ बोल रहा है. पाकिस्तान बहुत बड़े झूठे हैं. वे कुरान शरीफ के आयतों का भी गलत मतलब निकाल रहे हैं. भुट्टों ने बंगाली मुसलमानों को सुअर कहा था. इससे पहले भी ओवैसी ने कई बयान दिए हैं.