'जो लोग 75 साल पहले भारत छोड़कर चले गए, उन्होंने हिंदुओं..', पाकिस्तान को ओवैसी ने धो डाला
भारत-पाकिस्तान तनाव पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि इस देश को तोड़ने वाले और इसे छोड़ने वालों ने पिछले 75 सालों से भारत को कमजोर करने, हिंदुओं और मुसलमानों के बीच झगड़े पैदा करने और भारत को अस्थिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. लोगों के पास बंटवारे के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है... लेकिन मेरा मानना है कि जो नापाक थे, वे यहां से चले गए और जो पसंदीदा थे वे यहीं रह गए.

India Pakistan Tension, Asaduddin Owaisi on Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम सीमा पर है. पाकिस्तानी सेना ने लगातार चौथे दिन भारत के 26 शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान के चार एयरबसों को बर्बाद कर दिया. पाकिस्तान के कायराना हमले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है.
ओवैसी ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि जो लोग इस देश को तोड़कर चले गए, वे पिछले 75 वर्षों से भारत को कमजोर करने, हिंदू-मुस्लिमों के बीच तनाव पैदा करने और देश को अस्थिर करने की हर कोशिश करते रहे हैं. लोग बंटवारे को लेकर बहुत कुछ कहते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि जो लोग खराब नीयत वाले थे, वे चले गए... और जो पसंदीदा थे, वे यहीं रह गए.
'पाकिस्तानी बहुत बड़े झूठे हैं'
पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में ऑपरेशन Bunyan al-Marsous चला रहा है, जिसका अर्थ है- शीशे की दीवार. इस पर ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तानी बहुत बड़े झूठे हैं. वे कुरान शरीफ के आयतों का भी गलत मतलब निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भुट्टों ने बंगाली मुसलमानों को सुअर कहा था. यहीं नेता, एक नेता ने तो कहा कि भारत में रहने वाले मुसलमान बिल्कुल ही निचली जाति के हैं.
'आपका इस्लाम कहां गया'
हैदराबाद के सांसद ने कहा कि पाकिस्तान वाले कहते हैं कि इस्लाम की भारत से जंग हो रही है... ये कैसा इस्लाम है... आपने ईरान, बलूचिस्तान और अफगानिस्तान पर गोलियां चलते हैं, तब आपका इस्लाम कहां गया? पाकिस्तान के हमले में 16 निर्दोष लोगों की मौत हो गई. पुंछ में 4 मुस्लिम बच्चों की भी मौत हो गई. अब दो-कौमी नजरिया कहां गया?
'जमात-ए-इस्लामी पाकिस्तान का चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से एग्रीमेंट'
ओवैसी ने कहा कि जमात-ए-इस्लामी पाकिस्तान का चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से एग्रीमेंट है. चीन में मुसलमानों को मारा जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. आप इस्लाम की बात करते हैं, अब कहां गया आपका इस्लाम! उन्होंने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को नाम पूछकर लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. यह बेहद घिनौना काम है.