Begin typing your search...
चीनी मिसाइलों को मार गिराया, पाक के लिए भारत की सुरक्षा भेदना नामुमकिन... Operation Sindoor पर सेना ने दिखाए सबूत
India-Pakistan Tension: एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के किराना पहाड़ी क्षेत्र पर हमला नहीं किया है... जबकि ऐसी चर्चा है कि भारत ने इस्लामाबाद के परमाणु भंडारण स्थल पर हमला किया है. वहीं प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान की ओर से चीनी ड्रोन के हमलों को लेकर सेना ने सबूत भी दिखाए.

India-Pakistan Tension
India-Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान युद्धविराम को लेकर सेना, वायुसेना, नौसेना की अहम ब्रीफिंग की गई, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना ने पाकिस्तान को बेनकाब किया. ब्रीफिंग में एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया और वह भी आतंकवादियों के लिए और इसलिए हमने जवाब देने का फैसला किया.
चीनी मिसाइलों को मार गिराने का सबूत
सेना की प्रेस ब्रीफिंग से 10 UPDATE
- एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, 'खास बात स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की ओर से इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया. हमारे एयर डिफेंस को भेदना नामुकिन है. हमने चीन की मिसाइल को मार गिराया.
- DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, 'पिछले कुछ सालों में आतंकवादी गतिविधियों का कैरेक्टर बदल गया है. निर्दोष नागरिकों पर हमले हो रहे थे. पहलगाम तक पाप का यह घड़ा भर चुका था.'
- एयर मार्शल भारती ने कहा कि भारत की एयर डिफेंस सिस्टम दीवार की तरह खड़ी है और देश की रक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि यह दुश्मन के लिए अभेद्य है.
- एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हमारे सभी सैन्य अड्डे, हमारी सभी प्रणालियां पूरी तरह से चालू हैं और आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार हैं.
- वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि प्रभावी रूप से कई सेंसर और इनपुट का उपयोग करते हुए, हम खतरों को कम करने या बेअसर करने के लिए निरंतर निगरानी बनाए रखते हैं, जैसे ही वे सामने आते हैं या विस्तारित दूरी पर लक्ष्यीकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रकट होते हैं.
- उन्होंने आगे कहा कि ये सभी एक व्यापक और प्रभावी स्तरित बेड़े वायु रक्षा तंत्र की छत्रछाया में संचालित होते हैं जो सभी खतरों को पूरा करता है, चाहे वह ड्रोन हो, उच्च गति वाली मिसाइलें हों या विमान, दोनों लड़ाकू और निगरानी विमान.
- ऑपरेशन सिंदूर पर वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि अगर मैं सरल शब्दों में कहूं तो किसी भी संदिग्ध या दुश्मन विमान को कई 100 किलोमीटर तक केरल बैटल ग्रुप के पास आने का मौका नहीं दिया गया.
- एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि यह एक अलग तरह का युद्ध था और ऐसा होना तय था. भगवान न करे, लेकिन अगर हम एक और युद्ध लड़ते हैं तो वह इस युद्ध से बिल्कुल अलग होगा. यह एक बिल्ली और चूहे का खेल है और हमें दुश्मन को हराने के लिए आगे रहना होगा.
- जब पूछा गया कि क्या भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के किराना हिल्स पर हमला किया है तो डीजी एयर ऑपरेशन एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, 'हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं. हमें इसके बारे में पता नहीं था. हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है. मैंने कल अपनी ब्रीफिंग में इसकी जानकारी नहीं दी.'
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, 'यहां मैं स्पष्ट करना चाहूंगा, जैसा कि मैंने कल कहा था. हमारी लड़ाई आतंकवादियों के साथ है. हमारी लड़ाई पाकिस्तानी सेना या पाकिस्तानी नागरिकों के साथ नहीं है, इसलिए यह बहुत स्पष्ट है और हम अपने लक्ष्य को लेकर बहुत स्पष्ट हैं.'