मैंने पूरे परिवार को मार दिया, अब नजर... दिल्ली में ट्रिपल मर्डर का आरोपी निकला छोटा बेटा, पुलिस को अबतक क्या क्या पता चला?
दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां छोटे बेटे ने अपनी मां, पिता और बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया. घर से तीन लाशें बरामद होने के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है.
दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में बुधवार देर रात एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर से बदबू आ रही है. मौके पर पहुंची टीम ने जब दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा रोंगटे खड़े कर देने वाला था. ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ पिता और बड़े बेटे की लाश पड़ी थी, वहीं पहली मंजिल पर महिला की लाश मिली.
पुलिस ने मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (50), उनकी पत्नी रजनी (45) और बेटे ऋतिक (24) के रूप में की. परिवार में एक और बेटा सिद्धार्थ (22) भी रहता था, लेकिन वारदात के बाद से वह गायब मिला. पड़ोसियों का कहना है कि यह परिवार शांत स्वभाव का था, लेकिन छोटे बेटे सिद्धार्थ को लेकर कई बार विवाद की बातें सुनाई देती थीं.
बदबू से खुला राज
पड़ोसियों ने बताया कि घर से पिछले दो दिनों से बदबू आ रही थी. पहले तो लोगों ने सोचा कि शायद कोई जानवर मर गया हो, लेकिन जब बदबू असहनीय हो गई तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर खोला और देखा कि पूरा घर खून से सना हुआ था. यह दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी सहम गए.
वारदात स्थल से मिले हथियार और सबूत
जांच में सामने आया कि हत्या धारदार हथियार और ईंट-पत्थर से की गई. रजनी का मुंह कपड़े से बंधा हुआ था, जिससे साफ है कि हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई. पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना चाकू, ईंट और पत्थर बरामद किया है.
आरोपी बेटे पर गहराया शक
पुलिस की जांच का सबसे बड़ा एंगल घर का छोटा बेटा सिद्धार्थ है. वारदात के बाद से ही वह लापता है और स्थानीय लोगों के अनुसार उसने खुद एक दोस्त से कहा था कि "मैंने अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया है और अब यहां नहीं रहूंगा." इस बयान से पुलिस का शक और गहरा हो गया है.
मानसिक बीमारी और नशे की लत
पुलिस को घर से कुछ दवाइयां और मेडिकल डॉक्यूमेंट्स मिले हैं. शुरुआती जांच में सामने आया कि सिद्धार्थ पिछले 12 साल से मानसिक बीमारी का इलाज करा रहा था. इसके अलावा वह नशे का भी आदी था. माता-पिता और बड़ा भाई अक्सर उसे नशा छोड़ने और काम करने की सलाह देते थे. इसी बात को लेकर घर में रोज झगड़ा होता था. कई बार आवाजें पड़ोसियों तक भी पहुंचती थीं.
परिवार में बढ़ते झगड़े और तनाव
स्थानीय लोगों के मुताबिक सिद्धार्थ का व्यवहार असामान्य था. वह गुस्सैल स्वभाव का था और आए दिन माता-पिता से बहस करता रहता था. उसका बड़ा भाई ऋतिक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था, जबकि पिता भी दिहाड़ी पर काम करते थे. घर की जिम्मेदारियां और तंगी की वजह से तनाव पहले से था, ऊपर से सिद्धार्थ की हरकतें परिवार को और परेशान करती थीं.
पुलिस की जांच और इलाके में दहशत
इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. साथ ही पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, जिसमें सिद्धार्थ को घर से बाहर जाते हुए देखा गया है. पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही है.
रिश्तेदार और पड़ोसियों का दर्द
वारदात की खबर मिलते ही रिश्तेदार और पड़ोसी घटनास्थल पर उमड़ पड़े. कई लोग रोते-बिलखते नजर आए. पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि परिवार के भीतर इतना बड़ा तनाव है कि बेटा अपने ही मां-बाप और भाई की जान ले लेगा. लोग इसे "दिल्ली का सबसे दर्दनाक पारिवारिक हत्या का मामला" बता रहे हैं.





