अपने लॉन्च इवेंट में 1.47 करोड़ की घड़ी पहने दिखे शाहरुख के बेटे आर्यन खान, व्हाइट गोल्ड से बना है ये मास्टरपीस; जानें खासियत
आर्यन खान ने अपने पहले शो The Bad’s of Bollywood के प्रीव्यू इवेंट में 1.47 करोड़ रुपये की Patek Philippe Nautilus 5811/1G-001 घड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा. ब्लू सनबर्स्ट डायल, व्हाइट गोल्ड केस और हाई-टेक मूवमेंट से लैस यह टाइमपीस लग्ज़री का प्रतीक है. आर्यन ने साफ कर दिया कि वह फैशन और स्टाइल में पिता शाहरुख खान की राह पर हैं.

आर्यन खान अपने पहले प्रोजेक्ट ‘The Bad’s of Bollywood’ के साथ डायरेक्टर की कुर्सी संभालने वाले हैं. हाल ही में इस शो का प्रीव्यू रिलीज़ किया गया जिसमें सलमान खान, करण जौहर और बॉबी देओल जैसे बड़े सितारों की झलक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. लेकिन इस पूरे इवेंट में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही आर्यन की कलाई पर सजी एक बेहद महंगी और लग्ज़री घड़ी.
शो की चर्चा तो अपने आप में काफी रही, लेकिन लोगों की नज़र तब और चौंधिया गई जब सामने आया कि आर्यन खान ने Patek Philippe Nautilus 5811/1G-001 मॉडल की घड़ी पहनी थी जिसकी कीमत करीब ₹1.47 करोड़ है. आइए जानते हैं इस घड़ी की हर एक खासियत, डिजाइन और तकनीकी डिटेल जो इसे खास बनाती है.
Nautilus सीरीज़ का आइकॉनिक डिजाइन
पाटेक फिलिप की Nautilus सीरीज़ को घड़ी प्रेमियों के बीच "आइकॉनिक" कहा जाता है. इसे पहली बार 1976 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर आज तक यह लग्ज़री और एलिगेंस का प्रतीक मानी जाती है. आर्यन खान की घड़ी 5811/1G-001 इसी सीरीज़ का नया और अपडेटेड वर्जन है. इसमें 41mm का व्हाइट गोल्ड केस है जिसे टू-पार्ट स्ट्रक्चर में बनाया गया है. यह केस पतला और स्टाइलिश होने के साथ-साथ बेहद मजबूत भी है.
डायल की एलिगेंस
इस घड़ी का डायल अपने आप में एक मास्टरपीस है. इसमें ब्लू सनबर्स्ट फिनिश दिया गया है जो किनारों की ओर जाते-जाते काले रंग में बदल जाता है. इस ग्रेडिएंट कलर इफ़ेक्ट को देखने वाला हर शख्स मंत्रमुग्ध हो जाता है. डायल पर हॉरिजॉन्टल एम्बॉस्ड लाइनें हैं जो Nautilus सीरीज़ की पहचान हैं. इसके अलावा व्हाइट-गोल्ड के बैटन-स्टाइल इंडेक्स और ल्यूमिनसेंट कोटिंग वाली सुइयाँ इसे और भी प्रीमियम बनाती हैं.
वॉटरप्रूफ और टिकाऊ डिजाइन
खूबसूरती के साथ-साथ यह घड़ी मजबूत भी है. इसमें 120 मीटर तक वॉटर-रेज़िस्टेंस की क्षमता है. यानी इसे पहनकर आप स्विमिंग या हल्की डाइविंग भी कर सकते हैं. स्क्रू-डाउन क्राउन और सैफायर क्रिस्टल केस बैक इसे और भी टिकाऊ और सुरक्षित बनाते हैं. सैफायर बैक से घड़ी के अंदर की मूवमेंट को साफ-साफ देखा जा सकता है, जो लग्ज़री घड़ियों की एक बड़ी खूबी होती है.
हाई-टेक मूवमेंट
इस Nautilus मॉडल में 26-330 S C कैलिबर मूवमेंट दिया गया है. यह सेल्फ-वाइंडिंग मैकेनिज़्म पर काम करता है और इसमें स्टॉप-सेकंड्स फंक्शन भी है जो समय को बिल्कुल सटीक रखता है. इसके अलावा इसमें डेट डिस्प्ले और 21K गोल्ड सेंट्रल रोटर भी दिया गया है. इसकी पावर रिज़र्व 35 से 45 घंटे तक की है, यानी एक बार फुल वाइंड करने पर यह लगभग दो दिन तक बिना रुके काम कर सकती है.
ब्रेसलेट और क्लैप्स
आर्यन की इस घड़ी का ब्रेसलेट भी कमाल का है. यह भी व्हाइट गोल्ड का बना है और इसमें सैटिन-ब्रश्ड और पॉलिश्ड फिनिश का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है. इसमें पेटेंटेड फोल्ड-ओवर क्लैप्स है, जो न सिर्फ घड़ी को सुरक्षित रखता है बल्कि इसमें लॉकबल एडजस्टमेंट सिस्टम भी दिया गया है. इससे घड़ी पहनने में आराम मिलता है और यह हाथ में परफेक्ट फिट होती है.
शाहरुख खान का इन्फ्लुएंस
आर्यन खान के पिता शाहरुख खान भी लग्ज़री घड़ियों के बड़े शौकीन हैं. शाहरुख कई बार Rolex और Patek Philippe जैसी करोड़ों की घड़ियां पहनते हुए देखे गए हैं. एक इवेंट में उन्होंने करीब 1 करोड़ रुपये की Patek Philippe घड़ी पहनी थी. साफ है कि आर्यन को यह शौक विरासत में मिला है और अब उनकी Nautilus 5811/1G-001 घड़ी ने इसे और पुख्ता कर दिया है.
कीमत और स्टेटस सिंबल
इस घड़ी की सबसे खास बात इसकी कीमत है. इसे लग्ज़री टाइमपीस की कैटेगरी में रखा गया है और इसकी वैल्यू करीब ₹1.47 करोड़ है. यह सिर्फ एक घड़ी नहीं बल्कि एक "स्टेटस सिंबल" है जो बताता है कि पहनने वाला शख्स कितनी ऊंची लाइफ़स्टाइल जीता है. आर्यन खान का यह चयन उनके स्टाइल, क्लास और पर्सनैलिटी से बिल्कुल मेल खाता है.