'Facebook' पर फ्रेंडशिप पड़ी भारी! रीवा में महिला मित्र से मिलने गए युवक की बेरहमी से पिटाई, रात भर बांधकर पीटा
Rewa Viral News: रीवा में 100 किलोमीटर दूर फेसबुक फ्रेंड से मिलने गए शख्स को बेरहमी से पिटाई की. लड़की के परिवार ने युवक को रात करीब 9 बजे पकड़ लिया और फिर अगले दिन सुबह 10 बजे तक लगातार मारपीट करते रहे.

Rewa Viral News: सोशल मीडिया के इस दौर में प्यार हो या दोस्ती भी ऑनलाइन हो गई है. इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म पर लोग घंटों अपने दोस्त से बातें करते हैं. अब मध्य प्रदेश के रीवा से एक फेसबुक फ्रेंडशिप का अनोखा मामला सामने आया. अपनी महिला मित्र से मिलने गए, युवक की बेरहमी से पिटाई की गई.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवक शनिवार को लड़की से मिलने लगभग 100 किलोमीटर दूर मऊगंज के पिपराही गांव पहुंचा था. यहां पर लड़की के परिजनों ने उसे कई घंटों तक बांधकर बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
13 घंटे तक युवक पर किया अत्याचार
पीड़ित जैसे ही अपनी दोस्त से मिलने उसके घर पहुंचा, वहां हंगामा हो गया. लड़की के परिवार ने युवक को रात करीब 9 बजे पकड़ लिया और फिर अगले दिन सुबह 10 बजे तक लगातार मारपीट करते रहे. यानी करीब 13 घंटे तक उस पर अत्याचार किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया.
पुलिस का बयान
इस मामले पर पुलिस ने बताया कि लड़की नाबालिग है और युवक की उससे फेसबुक पर फ्रेंडशिप हुई थी. पुलिस ऑफिसर आर.एस. प्रजापति ने बताया कि युवक बैकुंठपुर का रहने वाला है. फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद नाबालिग लड़की से मिलने आया था. हालांकि अब तक हनुमाना थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है. इसके बावजूद थाना प्रभारी को पूरे मामले की जानकारी लेने उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
पहले भी की थी युवक की हत्या
इससे पहले जुलाई महीने में छतरपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई थी. यहां खैर रतियां गांव में 42 साल व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. क्योंकि उसके मवेशी पड़ोसी के खेत में चले गए थे, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
आरोपियों ने पहले उसे पेड़ से बांधा और फिर लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार का कहना है कि उसे निर्वस्त्र कर बर्बरता से मारा गया. पुलिस ने भी पुष्टि की कि शव नग्न अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला था. इस मामले में नौ लोगों, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं. अब फिर से इस तरह की घटना बेहद अमानवीय है.