Begin typing your search...

वाह रे MP Police! कोर्ट में पुलिस ने मरे हुए व्यक्ति को जीवित बताकर किया पेश? फिर क्या हुआ देखिए Video

Bhopal News: हनुमानगंज पुलिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह न्यायिक हिरासत में मृत व्यक्ति को कोर्ट में पेश के लिए ले जाते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बहुत ही दुखद घटना है.

वाह रे MP Police! कोर्ट में पुलिस ने मरे हुए व्यक्ति को जीवित बताकर किया पेश? फिर क्या हुआ देखिए Video
X
( Image Source:  canava, @rameshofficial0 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 17 Aug 2025 4:48 PM IST

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक शर्मनाक खबर सामने आई है, जिसमें पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के सवाल खड़े किए हैं. एक मामले में आरोपी शख्स को जिंदा बताकर कोर्ट में पेश किया गया. अब हर कोई हैरान है कि आखिर पुलिस के अंदर से इंसानियत कहां चली गई वह एक मृतक के शव के साथ अमानवीय कार्य कैसे कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारी संख्या में पुलिस कर्मचारी नजर आ रहे हैं. वहीं पास की एक बेंच पर मृतक का शव पड़ा हुआ है. उसकी गर्दन भी लटकी हुई है, लेकिन अधिकारियों को इससे कोई मतलब नहीं.

कोर्ट में मृतक की पेशी

वायरल वीडियो हनुमानगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस ने केस को सुलझाने के लिए मृत व्यक्ति को कोर्ट में पेश किया. मृतक के परिजन चिल्लाते रहे रोते रहे, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी. अदालत के जज को जैसे ही मामले की जानकारी मिली.

उन्होंने जांच करने के आदेश दिए और जांच में कई पुलिस वालों की लापरवाही सामने आई. यह घटना बेहद शर्मनाक है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बहुत ही दुखद घटना है.

B.A LLB छात्र मर्डर केस में बड़ा एक्शन

हाल ही में भोपाल के अयोध्यानगर में पेट्रोल पंपर पर एक B.A LLB छात्र की हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने मामले की जांच की और बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से हथियार और एक्टिवा मिली है.

जानकारी के अनुसार, 6 अगस्त सुबह करीब 4 बजे बीना का रहने वाला संस्कार बबेले (24) इंदौर में B.A LLB की पढ़ाई कर रहा था. वह अपने दोस्त अनमोल दुबे के साथ मिनाल गेट-3 स्थित पेट्रोल पंप गया था. वहीं पर स्कूटी पर सवार तीन युवकों के के साथ पेट्रोल भरवाने की बात पर झगड़ा हो गया. इस पर युवकों उन्हें गालियां भी दी. संजय ने चाकू से हमला किया, जिसमें संस्कार बुरी तरह घायल हो गया और उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले और आरोपियों को गिरफ्तार किया.

MP news
अगला लेख