चलती ट्रेन में गई वॉशरूम और...28 साल Archana Tiwari आठ दिनों से लापता; मां को सता रही अनहोनी की आशंका
28 वर्षीय अर्चना तिवारी इंदौर से कटनी जा रही नर्मदा एक्सप्रेस में वॉशरूम जाने के बाद आठ दिन से लापता हैं। ट्रेन के रानीकमलापति स्टेशन के बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला.पुलिस, साइबर सेल और आसपास के जिलों की टीमें तलाश में जुटी हैं. परिजन और मां लगातार उनके लिए इंतजार कर रही हैं और अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने ऑल इंडिया सर्चिंग शुरू की है.

रक्षाबंधन के अवसर पर इंदौर से कटनी जा रही 22 वर्षीय अर्चना तिवारी की गुमशुदगी ने पूरे इलाके में चिंता और रहस्य पैदा कर दिया है. इंदौर के सत्कार महिला छात्रावास में सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना सात अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस में एसी कोच बी-3 सीट पर बैठकर अपने घर कटनी के लिए रवाना हुई थी. हालांकि ट्रेन के रानीकमलापति (भोपाल) स्टेशन के बाद वह अपनी सीट पर नहीं मिली और उसका मोबाइल भी बंद हो गया.
अर्चना के परिवार और पुलिस की कोशिशों के बावजूद आठ दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. यह मामला अब एक गंभीर मिस्ट्री बन गया है, जिसे लेकर पुलिस, साइबर सेल और स्थानीय थानों की टीमें जुटी हुई हैं.
ट्रेन यात्रा के दौरान हुई गुमशुदगी
सहयात्रियों के मुताबिक, अर्चना वॉशरूम जाने के लिए उठी थी और उसके बाद उसकी सीट खाली रही. कुछ यात्रियों का कहना है कि वह रानीकमलापति स्टेशन पर उतरी, लेकिन वापस ट्रेन में चढ़ी या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है. जब ट्रेन आठ अगस्त को कटनी पहुंची, तो अर्चना उतरी नहीं. परिजनों ने तुरंत उसकी तलाश शुरू कर दी. अर्चना के मामा उमरिया में ट्रेन के अंदर गए और उनके हाथ उसके पर्स में बच्चों के लिए खिलौने, कुछ कपड़े और राखी मिली. यह देखकर अंदाजा लगाया गया कि अर्चना किसी के साथ गई हो सकती है.
पुलिस ने शुरू किया ऑल इंडिया सर्चिंग
कटनी जीआरपी ने सबसे पहले गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन मामला संवेदनशील होने के कारण इसमें साइबर सेल और ट्रेन रूट पर आने वाले सभी जिलों की पुलिस को जोड़ दिया गया. अब तक दर्जनों थानों की टीमें अर्चना की तलाश में लगी हुई हैं.
इंदौर के सत्कार छात्रावास के सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि अर्चना ने ट्रेन रवाना होने से एक दिन पहले सफेद रंग की कार में यात्रा की थी. पुलिस ने छात्रावास और आसपास के लोगों से पूछताछ कर उस कार तक पहुंच बनाई, लेकिन अभी तक अर्चना का कोई पता नहीं चला.
तलाश के मुख्य क्षेत्र और पुलिस की रणनीति
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अर्चना तिवारी भोपाल, मंडीदीप, नर्मदापुरम, पिपरिया और आसपास के क्षेत्रों में हो सकती है. इसी आधार पर नर्मदापुरम, मंडीदीप और भोपाल के आसपास पुलिस की टीमें सक्रिय हैं. स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के चलते दो दिन तलाश प्रभावित रही, लेकिन रविवार से फिर नई सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. अर्चना के भाई दिव्यांशु ने भी युवती की जानकारी देने वाले को 51 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है.
परिजनों की चिंता और रहस्य
अर्चना की मां लगातार बेटी की प्रतीक्षा में बैठी हैं। पूरे परिवार और जानकारों में डर और चिंता बढ़ती जा रही है। हर सुराग पुलिस को एक नए अंधेरे रास्ते की ओर ले जाता है, जिससे मामला और भी रहस्यमय बन गया है. अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने पुलिस पर पूरा भरोसा जताया है, लेकिन अब अनहोने की आशंका उन्हें सताने लगी है. पुलिस भी इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है.