Begin typing your search...

फॉलोअर्स के लिए सुसाइड! लड़की ने निगला जहर, फिर हरकत में आई पुलिस, सच जान उड़े होश

आजकल वायरल रील के चक्कर में लोग कुछ भी कर बैठते हैं. यह बिना सोचे-समझे कि इसका क्या बुरा असर हो सकता है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है, जहां एक लड़की कैमरे के सामने जहर निगलती हुई नजर आई. यह वीडियो तुरंत पुलिस के हाथों लगा और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया.

फॉलोअर्स के लिए सुसाइड! लड़की ने निगला जहर, फिर हरकत में आई पुलिस, सच जान उड़े होश
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Aug 2025 1:06 PM IST

सोशल मीडिया पर फेमस होने की दीवानगी आज किस हद तक पहुंच चुकी है कि लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. इसका एक चौंकाने वाला उदाहरण मऊगंज जिले से सामने आया. हनुमना थाना क्षेत्र के मढ़ा गांव की एक लड़की ने इंस्टाग्राम रील बनाई, जिसमें वह जहर निगलती हुई नजर आ रही है.

वीडियो में वह पानी के साथ एक सफेद पाउडर खाती हुई दिखाई दी, जिसके कैप्शन में लिखा था 'प्यार की खुशी के लिए... गुड बाय.' यह वीडियो वायरल हुआ और पुलिस हरकत में आ गई, जहां पता चला कि लड़की ने जहर नहीं नमक खाया था.

हरकत में आई पुलिस

लड़की की रील वायरल होते ही पुलिस महकमा एक्टिव हो गया. मऊगंज पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल की टीम ने फौरन वीडियो को गंभीरता से लिया. तकनीकी मदद से लोकेशन ट्रेस की गई और हनुमना थाने को जानकारी दी गई. बिना देरी किए पुलिस लड़की के घर पहुंची और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जहर नहीं, नमक था

अस्पताल में जब जांच हुई, तो जो सच सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया. लड़की ने खुद पुलिस को बताया कि उसने कोई जहर नहीं खाया, बल्कि सिर्फ नमक निगला था. यह सब उसने महज अपनी इंस्टाग्राम रील को वायरल करने के लिए किया था. उसका कहना था कि उसकी पहले की रील्स पर ज्यादा व्यूज़ नहीं आ रहे थे, इसलिए उसने लोगों का ध्यान खींचने के लिए यह नाटक रचा.

पुलिस की फटकार और चेतावनी

पुलिस ने लड़की को फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी. साथ ही, आम लोगों से भी अपील की कि कुछ लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए इस तरह की खतरनाक हरकतें न करें. पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस तरह की अफवाहें न केवल समाज में भ्रम फैलाती हैं, बल्कि प्रशासन के संसाधनों की भी अनावश्यक बर्बादी होती है.

MP news
अगला लेख