Begin typing your search...

विवादों में फंसी Jolly LLB 3, जज को ‘मामू’ कहने पर बवाल; 28 सितंबर को पेश होने का आदेश

यह पहला मौका नहीं है जब 'जॉली एलएलबी 3' किसी कानूनी पचड़े में फंसी हो. इससे पहले भी मई 2024 में अजमेर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. उनका आरोप था कि फिल्म की कहानी और इसमें दिखाई गई स्थितियां न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं.

विवादों में फंसी Jolly LLB 3, जज को ‘मामू’ कहने पर बवाल; 28 सितंबर को पेश होने का आदेश
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 21 Aug 2025 9:09 AM

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म सीरीज़ 'जॉली एलएलबी' का तीसरा पार्ट यानी 'जॉली एलएलबी 3' एक बार फिर से विवादों में आ गया है. इस बार मामला इतना गंभीर हो गया है कि पुणे की एक अदालत ने फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों को नोटिस भेज दिया है। अदालत ने आदेश दिया है कि दोनों कलाकारों को 28 सितंबर को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाज़िर होना पड़ेगा. असल में, यह पूरा विवाद वकील वाजिद खान बिदकर की याचिका पर शुरू हुआ.

उनका कहना है कि फिल्म में जिस तरह से कोर्ट की कार्यवाही दिखाई गई है, वह न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाता है. बिदकर का आरोप है कि फिल्म में वकीलों और जजों को मज़ाक का पात्र बनाया गया है और उन्हें गलत ढंग से दिखाया गया है. याचिका में खास तौर पर एक सीन का ज़िक्र किया गया है, जिसमें जजों को 'मामू' कहकर पुकारा गया है. याचिकाकर्ता का मानना है कि इस तरह के डायलॉग से न्याय व्यवस्था की गंभीर छवि पर सवाल उठता है और यह पूरे न्यायिक तंत्र का अपमान है. अदालत ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और तुरंत नोटिस जारी कर दिया.

न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप

यह पहला मौका नहीं है जब 'जॉली एलएलबी 3' किसी कानूनी पचड़े में फंसी हो. इससे पहले भी मई 2024 में अजमेर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. उनका आरोप था कि फिल्म की कहानी और इसमें दिखाई गई स्थितियां न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं. चंद्रभान ने तो यहां तक मांग कर दी थी कि फिल्म की शूटिंग को तुरंत रोक दिया जाए. उन्होंने साफ कहा था कि अगर कोई भी व्यक्ति फिल्म 'जॉली एलएलबी' का पहला और दूसरा पार्ट देखे, तो यह समझना मुश्किल नहीं होगा कि मेकर्स ने न्यायपालिका को गंभीरता से कभी नहीं लिया. उनके मुताबिक, शूटिंग के दौरान भी कलाकार और मेकर्स का रवैया पेशेवर और गंभीर दिखाई नहीं देता.

जॉली एलएलबी फ्रैंचाइजी

अगर फिल्मों की बात करें तो 'जॉली एलएलबी' सीरीज़ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रही है. इसका पहला पार्ट साल 2013 में रिलीज़ हुआ था, जिसमें अरशद वारसी ने एक वकील की भूमिका निभाई थी. उस फिल्म में जज की अहम भूमिका एक्टर सौरभ शुक्ला ने निभाई थी. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और इसकी कहानी ने वकीलों की दुनिया को हल्के-फुल्के सरकास्टिक कॉमेडी के साथ दिखाया था. इसके बाद साल 2017 में इसका दूसरा पार्ट 'जॉली एलएलबी 2' आया. इसमें इस बार अरशद वारसी की जगह अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए और उनके साथ हुमा कुरैशी थी. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.

पहली बार साथ नजर आएंगे अक्षय-अरशद

अब तीसरे पार्ट यानी 'जॉली एलएलबी 3' में खास बात यह है कि इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं. कास्ट में इस बार भी सौरभ शुक्ला मौजूद हैं, साथ ही हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. हालांकि फिल्म को लेकर कानूनी विवाद बढ़ने से मेकर्स के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. अब देखना यह होगा कि 28 सितंबर को जब अक्षय कुमार और अरशद वारसी अदालत में पेश होंगे, तो इस मामले में क्या नया मोड़ आता है.

bollywoodAkshay Kumar
अगला लेख