एक ही तारीख, 2 हत्या और एक आरोपी! 7 साल बाद फिर गिरफ्त में वही युवक-जानें पूरा मामला
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और आम लोगों दोनों को चौंका दिया है. जिस युवक पर सात साल पहले अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा था और जिसे हाल ही में अदालत से बरी किया गया, वही अब एक दूसरे मर्डर केस में फिर से पुलिस हिरासत में है. हैरानी की बात यह है कि दोनों हत्याएं एक ही तारीख 2 अप्रैल को और एक ही जिले में हुईं, हालांकि इनके बीच 7 साल का अंतर है.
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और आम लोगों दोनों को चौंका दिया है. जिस युवक पर सात साल पहले अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा था और जिसे हाल ही में अदालत से बरी किया गया, वही अब एक दूसरे मर्डर केस में फिर से पुलिस हिरासत में है. हैरानी की बात यह है कि दोनों हत्याएं एक ही तारीख 2 अप्रैल को और एक ही जिले में हुईं, हालांकि इनके बीच 7 साल का अंतर है.
यह मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से जुड़ा है, जहां 21 साल की उम्र में पत्नी की हत्या के आरोप झेल चुके सूरज ध्रुव पर अब 55 वर्षीय महिला की हत्या का आरोप लगा है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से पहले केस में बरी होने के ठीक एक साल बाद उसकी गिरफ्तारी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
महासमुंद में 55 वर्षीय महिला की हत्या का खुलासा
महासमुंद पुलिस ने 17 जनवरी को सूरज ध्रुव को पिछले साल 2 अप्रैल को हुई एक महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. यह महिला कोदार बांध के पास सागौन के जंगल में जली हुई हालत में मिली थी. गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर उसकी पहचान सुनीता राजक के रूप में हुई.
कर्ज में डूबा परिवार
पुलिस के मुताबिक, सुनीता राजक और उनके पति राजेश दोनों पड़ोसी जिले धमतरी के रहने वाले थे और उन पर करीब 7 लाख रुपये का कर्ज था. इसी सिलसिले में सुनीता की मुलाकात 30 जनवरी 2023 को सूरज ध्रुव से हुई थी. जांचकर्ताओं का कहना है कि बहनों से मिलने के बाद घर लौटते वक्त ध्रुव ने सुनीता को पास के बस स्टैंड तक छोड़ने की पेशकश की, लेकिन इसके बजाय उसने उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने रिश्तेदार के घर के पास एक जर्जर इमारत में ले गया, जहां सुनीता करीब दो महीने तक रही.
जंगल में ले जाकर गला घोंटने का आरोप
पुलिस का आरोप है कि मार्च में जब सुनीता ने बार-बार घर लौटने की बात कही, तो ध्रुव उसे पास के जंगल में ले गया. वहां उसने कथित तौर पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और उसके सोने के गहने लूट लिए. कुछ दिनों बाद तेंदू पत्ता इकट्ठा करने वालों ने जंगल में जले हुए अवशेष देखे और एक वन रक्षक को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
गुमशुदगी से शव की पहचान तक
जब सुनीता लंबे समय तक घर नहीं लौटी, तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. बाद में जंगल में मिले अवशेषों की पहचान उसी रिपोर्ट के आधार पर की गई. पुलिस के अनुसार 2 अप्रैल 2023 को सुनीता का शव मिलने के बाद यह मामला और भी दुखद मोड़ पर पहुंच गया, जब उसके पति राजेश ने आत्महत्या कर ली.
सीसीटीवी फुटेज से दोबारा खुला केस
शुरुआत में यह केस ठंडे बस्ते में चला गया था, लेकिन जिले में नए पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की नियुक्ति के बाद पुराने और अनसुलझे मामलों की समीक्षा शुरू हुई. तुमगांव थाना प्रभारी और पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार यादव ने बताया "मुझे अनसुलझे हत्याओं के मामलों पर काम करने के लिए कहा गया था और मैंने मामले में तकनीकी सुराग ढूंढने से शुरुआत की." इसी दौरान एक साल पुराने सीसीटीवी फुटेज सामने आए, जिनमें सूरज ध्रुव को सुनीता के साथ मोटरसाइकिल पर देखा गया. इसी सुराग के जरिए पुलिस ने ध्रुव के रिश्तेदार की बाइक की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया.
पत्नी की हत्या से जुड़ा पुराना मामला
गौरतलब है कि सूरज ध्रुव पर इससे पहले 2 अप्रैल 2018 को अपनी 19 वर्षीय पत्नी की हत्या का आरोप लगा था. उस वक्त उसकी उम्र 21 साल थी. हालांकि हाल ही में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने उसे उस मामले में बरी कर दिया था. अब उसी तारीख से जुड़े एक और हत्या मामले में उसकी गिरफ्तारी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.





