Begin typing your search...

मेरी नाराज़गी सिस्टम और कुछ लोगों से है, क्रिप्टिक पोस्ट के बाद नेहा ने तोड़ी चुप्पी; पति और परिवार को लेकर क्या बोलीं?

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उनके तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया था. “हर चीज से ब्रेक” लेने की बात लिखते ही लोगों ने उनके और पति रोहनप्रीत सिंह के रिश्ते पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. अब नेहा ने खुद सामने आकर इन कयासों पर विराम लगाया है. इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने साफ कहा कि उनकी नाराज़गी किसी और “सिस्टम” और कुछ लोगों से है, न कि अपने पति या परिवार से. नेहा ने अपील की कि उनके मासूम पति और परिवार को इस विवाद में न घसीटा जाए.

मेरी नाराज़गी सिस्टम और कुछ लोगों से है, क्रिप्टिक पोस्ट के बाद नेहा ने तोड़ी चुप्पी; पति और परिवार को लेकर क्या बोलीं?
X
( Image Source:  Instagram/nehakakkar )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 20 Jan 2026 10:36 AM

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने अचानक हलचल मचा दी थी. “सब कुछ छोड़ने” और ब्रेक लेने की बात लिखते ही फैंस और मीडिया में उनके तलाक को लेकर अटकलें शुरू हो गईं. खासतौर पर पति रोहनप्रीत सिंह के साथ उनके रिश्ते पर सवाल उठने लगे. लेकिन अब नेहा ने खुद सामने आकर इन अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश की है.

नेहा ने साफ शब्दों में कहा है कि उनके पोस्ट का उनकी शादी से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की कि उनके पति और परिवार को इस विवाद में न घसीटा जाए. सिंगर का कहना है कि उनकी नाराज़गी किसी और से है, न कि अपने जीवनसाथी या परिवार से.

मेरे पति और परिवार को इसमें मत घसीटिए

नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भावुक अपील की. उन्होंने लिखा कि उनके पति रोहनप्रीत और उनका परिवार बेहद मासूम और प्यारा है. जो कुछ भी वह आज हैं, उसमें उनके परिवार के सपोर्ट की सबसे बड़ी भूमिका है. नेहा ने साफ किया कि उनका गुस्सा कुछ लोगों और “सिस्टम” से है, न कि अपने घरवालों से.

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर भावनाओं में बहकर पोस्ट करना उनकी गलती थी. नेहा ने कहा कि मीडिया को अच्छी तरह पता है कि कैसे “राई का पहाड़” बनाया जाता है. इस पूरे मामले से उन्होंने सबक सीखने की बात कही और भविष्य में अपनी निजी जिंदगी पर कम बोलने का फैसला किया.

इमोशनल नेहा का बड़ा फैसला

अपने पोस्ट में नेहा ने खुद को “इस दुनिया के लिए बहुत ज्यादा इमोशनल” बताया. उन्होंने लिखा कि अब वह अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं लाएंगी. हालांकि, उन्होंने अपने फैंस को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही नए जोश और एनर्जी के साथ वापसी करेंगी. “डोंट वरी, आई विल बी बैक विद ए बैंग” नेहा का यह वाक्य उनके फैंस के लिए राहत भरा रहा. नेहा ने अपने चाहने वालों को “नेहार्ट्स” कहकर धन्यवाद भी दिया और उनसे चिंता न करने की अपील की. यह पोस्ट कहीं न कहीं यह दिखाता है कि सिंगर इस पूरे विवाद से कितनी भावनात्मक रूप से प्रभावित हुई हैं.

वो पोस्ट, जिससे शुरू हुई अफवाहें

दरअसल, इससे पहले नेहा ने एक पोस्ट साझा किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वह “जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और हर चीज से ब्रेक” ले रही हैं. यही शब्द लोगों को चौंकाने वाले लगे और शादी में अनबन की अटकलें तेज हो गईं. इतना ही नहीं, नेहा ने पपराज़ी और फैंस से उन्हें फिल्म न करने की भी गुज़ारिश की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें थोड़ी शांति और प्राइवेसी चाहिए, ताकि वह खुलकर सांस ले सकें.

सिस्टम से नाराज़गी, रिश्तों से नहीं

अब नेहा की ताजा सफाई से यह साफ हो गया है कि मामला उनकी शादी या पति से जुड़ा नहीं है. उनकी नाराज़गी कुछ लोगों और प्रोफेशनल सिस्टम को लेकर है, जिससे वह आहत हैं. यह बयान उन तमाम कयासों को खारिज करता है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे थे. नेहा का यह पूरा घटनाक्रम एक बार फिर दिखाता है कि सेलेब्रिटीज के एक छोटे से पोस्ट को किस तरह बड़ा मुद्दा बना दिया जाता है.

फैंस के लिए मैसेज: अफवाहों से दूर रहें

नेहा कक्कड़ की इस सफाई के बाद फैंस ने भी राहत की सांस ली है. उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका रिश्ता मजबूत है और परिवार उनके लिए सबसे बड़ी ताकत है. साथ ही, यह मामला एक सीख भी है कि सोशल मीडिया पर भावनात्मक पोस्ट किस तरह गलत मतलब निकालने की वजह बन सकते हैं. फिलहाल नेहा ने खुद को थोड़ा पीछे रखने का फैसला किया है, लेकिन उनके शब्दों से इतना जरूर साफ है कि वह जल्द ही म्यूजिक और एनर्जी के साथ वापसी करेंगी और तब शायद यह सारी अफवाहें पीछे छूट जाएंगी.

bollywood
अगला लेख