Begin typing your search...

कॉन्सर्ट के नाम पर Neha Kakkar के साथ धोखा, पैसा लेकर भागा ऑर्गनाइजर, फैंस के लिए फ्री परफॉर्म

नेहा कक्कड़ हाल ही में अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से आने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब सिंगर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

कॉन्सर्ट के नाम पर Neha Kakkar के साथ धोखा, पैसा लेकर भागा ऑर्गनाइजर, फैंस के लिए फ्री परफॉर्म
X
( Image Source:  Instagram : nehakakkar )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 March 2025 10:48 AM IST

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से आने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. हालांकि उन्होंने तीन घंटे की देरी के लिए अपने फैंस से माफी मांगी थी, इस दौरान वह मंच पर इमोशनल हो गई. लेकिन उनके आंसूओं की असल वजह समझने से पहले ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना जरुरी समझा.

ऐसा हम नहीं बल्कि खुद नेहा ने अपनी इंस्टा पोस्ट में कहा है. नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबे नोट में नेहा ने अब बताया है कि पर्दे के पीछे क्या हुआ था, उन्होंने कहा कि ऑर्गनाइजर सारा पैसा लेकर भाग गए और वह उन सभी फैंस के लिए परफॉर्म करना चाहती थीं जो उनका इंतज़ार कर रहे थे.

3 घंटे देरी की वजह

अपने न्यू इंस्टाग्राम पोस्ट में, नेहा ने लिखना शुरू किया, 'उन्होंने कहा कि वह 3 घंटे देरी से आई, क्या उन्होंने एक बार भी पूछा कि उसके साथ क्या हुआ, उन्होंने उसके और उसके बैंड के साथ क्या किया? जब मैंने मंच पर बात की तो मैंने किसी को भी नहीं बताया कि हमारे साथ क्या हुआ क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि किसी को नुकसान पहुंचे क्योंकि मैं कौन होती हूं किसी को सज़ा देने वाली लेकिन अब जब यह मेरे नाम पर आ गया है, तो मुझे बोलना ही था.'

मेरे फैंस इंतजार कर रहे थे

नोट में लिखा था, 'क्या आप सभी जानते हैं कि मैंने मेलबर्न के फैंस के लिए बिल्कुल फ्री में परफ़ॉर्म किया था? ऑर्गनाइजर मेरे और दूसरों के पैसे लेकर भाग गए. मेरे बैंड को खाना, होटल और पानी तक नहीं दिया गया. मेरे पति और उनके बॉयज गए और उन्हें खाना दिया. इन सबके बावजूद हम स्टेज पर गए और बिना किसी आराम या किसी चीज़ के शो किया क्योंकि वहां मेरे फैंस घंटों मेरा इंतज़ार कर रहे थे.'

आपके लिए इतना काफी है

उन्होंने आगे कहा, 'क्या आपको पता है कि हमारे साउंड चेक में कई घंटे की देरी हुई क्योंकि साउंड वेंडर को पेमेंट नहीं किया गया था और उसने साउंड चालू करने से इनकार कर दिया था और जब इतनी देरी के बाद हमारा साउंड चेक शुरू हुआ, तो मैं कॉन्सर्ट प्लेस तक नहीं पहुंच सकी, साउंड चेक नहीं कर सकी, हमें यह भी नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो रहा है या नहीं क्योंकि ऑर्गनाइजरों ने मेरे मैनेजर के फोन उठाने बंद कर दिए थे क्योंकि जाहिर तौर पर वे स्पोंसर्स और सभी से दूर भाग रहे थे. हालांकि अभी भी शेयर करने के लिए बहुत कुछ है लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी है.'

bollywood
अगला लेख