Baahubali स्टार Prabhas बनने जा रहे हैं बड़े बिजनेसमैन के दामाद, आंध्र प्रदेश से है दुल्हनियां!
'बाहुबली' स्टार प्रभास को उनकी होने वाली दुल्हनियां मिल गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पैनइंडिया स्टार जल्द शादी के बंधन बंधने के लिए तैयार है. 45 वर्षीय एक्टर की लाइफ दो एक्ट्रेस से नाम जुड़ चुका है. फिर भी एक्टर अरैंज मैरिज करने को तैयार हैं.

सिल्वर स्क्रीन स्टार प्रभास की शादी को लेकर फिर नई अपडेट सामने आई है. सुपरस्टार जो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. उन्हें लेकर एक बार फिर शादी की बात छिड़ गई है. इस साल की शुरुआत में पैनइंडिया स्टार को लेकर अफवाहें थी कि वह प्रभास आंध्र प्रदेश के गणपवरम की एक लड़की से शादी करने जा रहे हैं. न्यूज़ 18 शोशा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बाहुबली' स्टार का परिवार शादी की तैयारियों में जुट गया है.
लम्बे समय से उनका परिवार उनके लिए लड़की ढून्ढ रहा था. लेकिन अब प्रभास को उनकी हमसफ़र मिल गई है. 'बाहुबली' स्टार की होने वाली दुल्हनियां आंध्र प्रदेश के बड़े बिजनेसमैन की बेटी हैं. हालांकि प्रभास ने जिसे अपने लिए चुना है उसके बारें में और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई. लेकिन उनके फैंस को यह खबर मिलते ही खलबली हो गई है कि आखिर वह लड़की है कौन?.
अनुष्का शेट्टी से जुड़ा था नाम
वहीं इससे पहले ऐसी अटकलें तब शुरू हुईं जब राम चरण अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' को प्रमोट करने के लिए एनबीके सीजन 4 में आए. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रभास आंध्र प्रदेश के गणपवरम की एक लड़की से शादी करने जा रहे हैं. 45 साल के कुंवारें पैनइंडिया स्टार ने अब तक शादी नहीं की. लेकिन उनकी 'बाहुबली' को-स्टार अनुष्का शेट्टी संग उनके लव अफेयर की बड़े चर्चे रहे. जिसे लेकर दोनों ने कभी चुप्पी नहीं तोड़ी और दोनों ने एक दूसरे का अच्छा दोस्त बताया.
कृति सेनन से सगाई
वहीं अनुष्का के बाद प्रभाष का नाम 'आदिपुरुष' के दौरान कृति सेनन से जुड़ा था. अफवाहें यहां तक थी कि दोनों सगाई करने के लिए तैयार थे. हालांकि यहां भी प्रभास के फैंस को निराशा हाथ लगी और कृति ने अपनी एक पोस्ट से इन अफवाहों पर विराम लगा दिया था. बता दें कि प्रभास की शादी को पूरी तरह से कृष्णम राजू की पत्नी श्यामला देवी संभालेंगी.
इन फिल्मों में आएंगे नजर
प्रभास के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें कल्कि पूरी करने के बाद वह 'रुद्रा' और 'द राजा साहब' और 'फौजी' में नजर आएंगे. इसके अलावा वह संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट ' की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं.