Begin typing your search...

Ajey - The Untold Story: 'जिसने सब त्यागा उसे जनता ने अपनाया', बड़े पर्दे पर योगी आदित्यनाथ की अनसुनी कहानी

बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ पर एक फिल्म अनाउंस हुई है. जिसमें उनके जीवन के अनदेखे पहलू को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. सीएम योगी की कहानी से अभी भी कई लोग अनजान है लेकिन अब उन्हें इस फिल्म से एक साधारण युवक की असाधारण कहानी जानने का मौका मिलेगा.

Ajey - The Untold Story: जिसने सब त्यागा उसे जनता ने अपनाया, बड़े पर्दे पर योगी आदित्यनाथ की अनसुनी कहानी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 March 2025 3:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर फिल्म बनने की अनाउंसमेंट हुई है. यह अनाउंसमेंट बीते बुधवार को की गई जिसका टाइटल 'अजय : द अनटोल्ड स्टोरी' है. आदित्यनाथ पर यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' पर बेस्ड है. इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया है. मेगा पोस्टर में परेश रावल की आवाज है, जिसमें कहा जा रहा है कि क्या चाहते हो जवाब आता है जीवन का उदेश्य. लेकिन कठिन होगा? मैं भी हठी हूं सब त्यागना होगा..सब छोड़कर आया हूं.'

स्मार्टसिने इंडिया प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के मोशन पोस्टर के कैप्शन में लिखा, 'उसने सब त्याग दिया पर जनता ने उसे अपना लिया. प्रेजेंट है 'अजय - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ अ योगी', जिसमें अनंत जोशी, परेश रावल, दिनेश लाल यादव, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा ने काम किया है. रवींद्र गौतम की निर्देशित, रितु मेंगी की प्रोड्यूस्ड, जल्द ही सिनेमाघरों में आ रही है.'

क्या है इस फिल्म में

यह फिल्म योगी आदित्यनाथ के असाधारण जीवन की पड़ताल करती है, कैसे पहाड़ो में रहने वाला इंट्रोवर्ट युवक जिसने सुख-सुविधा और विलासिता को अपनाने के बजाए शांत, साधारण और एक योगी बनने में अपने जीवन की दिशा को मोड़ लिया. जिन्होंने पौड़ी जिले के कोटद्वार कस्बे से साइंस डिपार्टमेंट में डिग्री ली और बाद में संन्यासी बन गए और वैदिक एजुकेशन में ट्रेनिंग ली. इस फिल्म में वर्तमान मुख्यमंत्री के जीवन की अनसुनी कहानियां और तस्वीरें नजर आएंगी. कुल मिलकर यह फिल्म आदित्यनाथ के योगी से सीएम बनने के सफर को दर्शाती है.

साधारण व्यक्ति की असाधारण कहानी

फिल्म को लेकर निर्देशक ने कहा, 'हमारी फिल्म देश के युवाओं को प्रेरित करने के उदेश्य से बनाई गई है. यह ऐसी हस्ती की कहानी है जो उत्तराखंड में बसे दूर गांव के एक साधारण माध्यम वर्ग का लड़का है. जो भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य का मुख्यमंत्री बन जाता है. उनकी यात्रा संकल्प, निस्वार्थता, विश्वास से भरपूर है. हमने एक ऐसा अनुभव बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है जो उनके असाधारण जीवन के साथ न्याय करता है.'

कई भाषाओं में होगी रिलीज

बता दें कि यह फिल्म इसी साल कई भाषाओं में रिलीज होगी जिसमें हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ शामिल है. फ़िल्म का म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया है. फ़िल्म की कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है. फ़िल्म के फ़ोटोग्राफ़ी डायरेक्टर विष्णु राव हैं और प्रोडक्शन डिज़ाइनर उदय प्रकाश सिंह हैं.

ये भी पढ़ें :'Kangana Ranaut की भी बेटी आएंगी..' नेपोटिज्म बहस पर Salman Khan का बयान

कौन हैं योगी आदित्यनाथ

5 जून 1972 को उत्तर प्रदेश (2000 में उत्तराखंड बनने से पहले) के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर क्षेत्र के पंचुर गांव में हुआ था. उनका असली नाम अजय सिंह बिष्ट था, लेकिन सन्यास लेने के बाद उन्होंने योगी आदित्यनाथ नाम अपनाया. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखपुर मठ (गोरखनाथ मंदिर) के महंत भी हैं, जो एक प्रमुख हिंदू धार्मिक केंद्र है. वे 1998 से गोरखपुर से सांसद रहे हैं और सांसद के रूप में अपनी सक्रियता के लिए जाने जाते हैं.

21 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर

सामान्य हिंदू परिवार में जन्में आदित्यनाथ को बचपन से ही सनातन धर्म के प्रति गहरी रुचि थी. २१ साल की उम्र में अपना घर और परिवार त्याग कर वह गोरखपुर स्थित प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के महंत (धार्मिक गुरु) अवेद्यनाथ के शिष्य बने थे. 1994 में अवेद्यनाथ के निधन के बाद, अजय सिंह बिष्ट (योगी आदित्यनाथ का असली नाम) ने गोरखपुर मठ का उत्तराधिकारी बनने का फैसला लिया और महंत के रूप में कार्यभार संभाला. योगी आदित्यनाथ का राजनीति में प्रवेश भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) से हुआ। 1998 में, वे गोरखपुर से सांसद चुने गए. उनकी राजनीति का मुख्य आधार हिंदू धर्म और धार्मिक राजनीति पर था, और उन्होंने गोरखपुर क्षेत्र में हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए कई कार्यक्रम चलाए. वहीं 2017 में, योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी (भा.ज.पा.) को शानदार जीत दिलाई और मुख्यमंत्री के रूप में पद संभाला.

bollywoodIndia NewsUP NEWSयोगी आदित्‍यनाथ
अगला लेख