Begin typing your search...

'ये ऑस्ट्रेलिया है इंडियन आइडल नहीं..' फैंस को तीन घंटा इंतजार कराना Neha Kakkar को पड़ा भारी

सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह रो रही है और अपने फैंस से माफी मांग रही है. दरअसल सिंगर ने मेलबर्न में अपने फैंस को पूरे तीन घंटे इंतजार कराया. जिससे वहां मौजूद ऑडिएंस इतनी नाराज हुई कि मंच पर नेहा के आते ही उन्हें तंज मारना शुरू कर दिया.

ये ऑस्ट्रेलिया है इंडियन आइडल नहीं.. फैंस को तीन घंटा इंतजार कराना Neha Kakkar को पड़ा भारी
X
( Image Source:  Instagram : nehakakkar )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 March 2025 11:11 AM IST

अपनी शानदार सिंगिंग के अलावा अपनी इमोशनल नेचर के लिए जानी जाती नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को उस वक्त अपने फैंस से माफी मांगनी पड़ी जब कॉन्सर्ट में तीन घंटा लेट पहुंची। मंच पहुंचते ही सिंगर के खिलाफ हूटिंग होने लगी और उन्हें वापस जाने को कहा गया. इस दौरान नेहा अपसेट हो गई और वह इमोशनल हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बता दें कि नेहा का यह कॉन्सर्ट ऑस्ट्रेलिया में हो रहा था.

सिंगर ने कहा, 'दोस्तों, आप सच में बहुत प्यारे हैं! आपने पेशेंस रखा है. इतनी देर से आप लोग इंतजार कर रहे हो. मुझे इससे नफरत है, मैंने लाइफ में कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया है. आप इतनी देर से इंतजार कर रहे हो, मुझे बहुत खेद है! यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. यह शाम मुझे हमेशा याद रहेगी, आज आप लोग मेरे लिए इतना कीमती समय निकाल कर आएं हो. मैं वादा करती हूं कि मैं आप सभी को खूब एंटरटेन करुंगी.'

वापस जाओ आराम करो

वायरल वीडियो में, फैंस को नेहा की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने उन्हें इंतज़ार करवाया. एक ने कहा, 'वापस जाओ! अपने होटल में आराम करो.' एक धीमी आवाज़ में यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'बहुत बढ़िया एक्टिंग है लेकिन यह इंडियन आइडल नहीं है. आप बच्चों के साथ परफॉर्म नहीं कर रहे हैं.'

तीन घंटा इंतजार एक घंटा प्रोग्राम

देरी पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक ने कॉमेंट किया कि, 'यह इंडिया नहीं है, आप ऑस्ट्रेलिया में हैं.' वहीं एक यूजर का दावा है कि 3 घंटा इंतजार करवाने के बाद नेहा ने सिर्फ एक घंटे की परफॉरमेंस दी. उन्हें न तो अपनी ऑडियंस की फिक्र थी न उनके समय की. प्लीज अपने फैंस की इज्जत करना सीखिए. 23 मार्च को नेहा ने सिडनी कॉन्सर्ट की तस्वीरें शेयर कीं, जो 22 मार्च को ऑर्गनाइज किया गया था. उनके कैप्शन में लिखा था, 'धन्यवाद #सिडनी आज रात #मेलबर्न #नेहा कक्कड़ लाइव.'

bollywoodbollywood movies
अगला लेख