कॉन्सर्ट के बीच में Sonu Nigam को पड़े पत्थर, सिंगर की टीम हुई घायल, रिक्वेस्ट कर कहा - प्लीज ऐसा मत करो
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में कॉन्सर्ट रहे थे. तभी उन्हें बीच में अपना कॉन्सर्ट रोकना पड़ा. दरअसल वहां मौजूद एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सिंगर पर खाली बोतलें और पत्थर फेंके. रोहिणी के कैंपस में मौजूद बेकाबू दर्शकों को संबोधित करने के लिए खुद सोनू को आगे आना पड़ा

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के इंजीफेस्ट 2025 में रविवार को एक मैजिकल नाईट उस समय अफरा-तफरी में बदल गई जब सिंगर सोनू निगम को अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोकना पड़ा. भारी भीड़ में शामिल एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकना शुरू कर दिया, जिससे उनकी टीम खतरे में पड़ गई.
रोहिणी के कैंपस में मौजूद बेकाबू दर्शकों को ऐसा न करेने के लिए खुद सोनू को आगे आना पड़ा. उन्होंने वहां पत्थर फेंक रहे स्टूडेंट्स से शांत रहने को कहा. सोनू ने रिक्वेस्ट की, 'मैं आपके लिए आया हूं यहां पर ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें. मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप एंजॉय करें, लेकिन प्लीज ऐसा न करें.'
यह देखना शर्मनाक था
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी टीम के मेंबर्स इस भगदड़ में घायल हो रहे हैं. दौलत राम कॉलेज की स्टूडेंट गीतिका ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, 'यह देखना शर्मनाक था कि कुछ उपद्रवी स्टूडेंट्स की वजह से उनके जैसे दिग्गज को रुकना पड़ा और दर्शकों से संयम बरतने का अनुरोध करना पड़ा.'
उन्होंने अपनी आवाज नहीं उठाई
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के अभिषेक रात्रा ने सिंगर के शांत रहने की तारीफ करते हुए कहा, 'उस पल में भी, वह विनम्र और खुद को कंट्रोल कर के रखा. उन्होंने एक बार भी अपनी आवाज़ नहीं उठाई. बाधा होने के बावजूद, 51 साल के सिंगर ने स्थिति के शांत होने के बाद अपना कॉन्सर्ट फिर से शुरू किया.'