Begin typing your search...

पिता बेचते थे समोसे बेटी गाती थी भजन! मिलिए बॉलीवुड की टॉप सिंगर से जिसने अपने दम पर पाया मुकाम

नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में से एक हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उनका सिंगर बनना इतना आसान नहीं था. अर्थिक तंगी के चलते उनके पिता स्कूल के बाहर समोसे बेचा करते थे. लेकिन नेहा ने कभी भी इसे दिल पर नहीं लिया और चार साल की उम्र से उन्होंने सिंगिंग की शुरुआत कर दी थी.

पिता बेचते थे समोसे बेटी गाती थी भजन! मिलिए बॉलीवुड की टॉप सिंगर से जिसने अपने दम पर पाया मुकाम
X
( Image Source:  Instagram : nehakakkar )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 6 Jun 2025 6:00 AM IST

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ जिन्हें उनकी दमदार सिंगिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने सेकंड हैंड जवानी', 'सनी सनी', 'लंदन ठुमकदा' जैसे गानों में अपनी आवाज दी. हालांकि उनका सिंगर बनना इतना आसान नहीं था, लाख कठिनाईओं के बाद उन्होंने अपनी मेहनत पर वो मुकाम पाया जहां आने का लोग आज भी सपना देखते हैं.

नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक साधारण परिवार में हुआ था. उनके पिता ऋषिकेश कक्कड़ स्कूल के बाहर समोसे बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते थे, जबकि मां नीति कक्कड़ एक हाउसवाइफ थी. परिवार एक छोटे से किराए के कमरे में रहता था, जहां आर्थिक तंगी के कारण कई मुश्किलें थी. नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता के समोसे बेचने पर स्कूल में बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे, लेकिन उन्होंने इसे कभी दिल पर नहीं लिया.

चार साल की उम्र से सिंगिंग की शुरुआत

नेहा को संगीत का शौक बचपन से था, मात्र 4 साल की उम्र में उन्होंने अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के साथ माता के जागरण और चौकी में भजन गाना शुरू किया. इन जागरणों से परिवार को 100-150 रुपये मिलते थे, जो घर खर्च में मदद करते थे. यह नेहा के संगीत करियर की शुरुआत थी.

इंडियन आइडल से हुई बाहर

2006 में नेहा ने रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 2' में हिस्सा लिया, जब वह 11वीं क्लास में थी. हालांकि, वह टॉप 8 राउंड के बाद बाहर हो गईं, लेकिन उनकी गायकी को खूब सराहना मिली। इस असफलता ने उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। बाद में, 2018 में वह उसी शो में जज बनकर लौटीं, जो उनके लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट था.

बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री

नेहा ने 2008 में अपने पहले एल्बम 'नेहा-दि रॉक स्टार' के साथ शुरुआत की. लेकिन उन्हें असली पहचान 2012 में फिल्म 'कॉकटेल' के गाने 'सेकंड हैंड जवानी' से मिली। इसके बाद "सन्नी सन्नी" (यारियां), 'लंदन ठुमकदा' (क्वीन), 'काला चश्मा' (बार बार देखो), और 'दिलबर' (सत्यमेव जयते) जैसे हिट गानों ने उन्हें बॉलीवुड की टॉप सिंगर बना दिया.

सेल्फी क्वीन और यूट्यूब स्टार

नेहा को उनके फैंस 'इंडियन शकीरा' और 'सेल्फी क्वीन' कहते हैं। 2019 में वह यूट्यूब पर 4.2 बिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली महिला कलाकार बनीं। जनवरी 2021 में, वह यूट्यूब डायमंड अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय गायिका बनी.

बहन से मिली प्रेरणा

नेहा की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ भी सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं. सोनू ने 'बाबूजी जरा धीरे चलो' जैसे गाने गाए, जबकि टोनी ने कई हिट गाने कंपोज किए. नेहा को अपनी बहन से गायन की प्रेरणा मिली, और तीनों भाई-बहनों ने मिलकर संगीत की दुनिया में खूब नाम कमाया.

प्यार, ब्रेकअप और शादी

नेहा का 2014 में एक्टर हिमांश कोहली के साथ रिश्ता था, लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद, 2020 में उन्होंने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। 2024 में तलाक की अफवाहें उड़ीं, लेकिन नेहा और रोहनप्रीत ने अपनी चौथी शादी की सालगिरह पर रोमांटिक पोस्ट शेयर कर इन अफवाहों को खारिज किया.

सिंगर का विवाद

नेहा हाल ही में अपने ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट में 3 घंटे देर से पहुंचने के कारण ट्रोल हुई थी. उन्होंने इसका दोष ऑर्गनाइजर्स पर डाला, लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने सबूतों के साथ उनके दावों को खारिज किया। इसके अलावा, 2025 में उनकी गिरफ्तारी की फर्जी तस्वीरें वायरल हुईं, जो बाद में AI-जनरेटेड साबित हुईं

bollywood
अगला लेख