Begin typing your search...

क्या प्यार अंधा होता है? Vikrant Massey और Shanaya Kapoor की फिल्म Aankhon Ki Gustaakhiyan का टीज़र रिलीज

58 सेकंड के इस टीज़र में एक सेंसिटिव लव स्टोरी की झलक मिलती है. वीडियो की शुरुआत विक्रांत मैसी के धूप का चश्मा पहनने और शनाया कपूर की आंखों पर पट्टी बंधी होने से होती है.

क्या प्यार अंधा होता है? Vikrant Massey और Shanaya Kapoor की फिल्म Aankhon Ki Gustaakhiyan का टीज़र रिलीज
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 5 Jun 2025 3:56 PM IST

11 जुलाई 2025 को रिलीज़ होने जा रही उससे पहले ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का टीज़र गुरुवार को लॉन्च किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. यह फिल्म '12वीं फेल' स्टार विक्रांत मैसी के साथ डेब्यू एक्ट्रेस शनाया कपूर की जोड़ी को पहली बार साथ ला रही है. फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है, और इसे लिखा है मानसी बागला ने. ज़ी स्टूडियोज़ और मिनी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का प्रोड्यूस मानसी बागला और वरुण बागला ने किया है.

58 सेकंड के इस टीज़र में एक सेंसिटिव लव स्टोरी की झलक मिलती है. वीडियो की शुरुआत विक्रांत मैसी के धूप का चश्मा पहनने और शनाया कपूर की आंखों पर पट्टी बंधी होने से होती है. यह सीन यह हिंट देता है कि फिल्म सिर्फ एक साधारण प्रेम कहानी नहीं, बल्कि भावनाओं, विश्वास और नज़रिए से जुड़ा एक गहरा अनुभव प्रेजेंट करने जा रही है.

क्या है टीजर में

टीज़र में दोनों किरदार कभी सन ग्लॉसेज में, तो कभी आंखों पर पट्टी बांधे दिखाए गए हैं, जो फिल्म की थीम 'क्या प्यार वाकई अंधा होता है?' को सीधे तौर पर छूता है. टीजर के अंत में विक्रांत के इस डायलॉग से होता है, 'क्या यह कहना ठीक होगा कि प्यार वाकई अंधा होता है?', जो दर्शकों को कहानी के भावनात्मक आयामों के बारे में सोचने पर मजबूर करता है.

फैंस की प्रतिक्रियाएं

टीज़र को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया मिली-जुली रही. कुछ फैंस ने इसे ओ. हेनरी की मशहूर कहानी ‘The Eyes Have It’ से इंस्पायर्ड बताया, तो कुछ ने विशाल मिश्रा के म्यूजिक की तारीफ की. कई दर्शकों ने विक्रांत और शनाया की केमिस्ट्री को ‘ताज़ा और प्रभावशाली’ बताया. एक यूज़र ने कमेंट किया, 'शनाया का डेब्यू इंतज़ार के लायक है.' दूसरे ने लिखा, 'मुझे इस फिल्म से उम्मीद है, कुछ अलग देखने को मिलेगा.'

शनाया के आने वाले प्रोजेक्ट्स

‘आंखों की गुस्ताखियां’ शनाया कपूर की पहली हिंदी फिल्म है. इसके बाद वे सुपरस्टार मोहनलाल के साथ ‘वृषभ’ नामक फिल्म में नज़र आएंगी, जो 16 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. इसके अलावा, वह आदर्श गौरव के साथ रोमांटिक फिल्म ‘तू या मैं’ में भी दिखाई देंगी, जो अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ होने वाली है.

bollywood
अगला लेख