न डिजाइनर ऑउटफिट न हैवी मेकअप, सिंपल लुक में लगाई Hina Khan ने मिनिमल मेहंदी, तस्वीरें हुईं वायरल
तस्वीरों में हिना ग्रे कलर के कम्फर्ट सोफे पर बैठी दिख रही हैं, जहां वे अपने हाथों और पैरों की बारीक, पारंपरिक मेहंदी डिज़ाइनों को फ्लॉन्ट कर रही हैं. उनकी स्माइल और आंखों की चमक इस खास दिन की खुशी बयां कर रही है.

टीवी की दुनिया की सबसे चहेती एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने 4 जून 2025 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल (Rocky Jaiswal) के साथ शादी रचा के अपने फैंस को चौंका दिया. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना ने अपनी शादी की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्होंने इंटरनेट पर धूम मचा दी. अब उनकी मेहंदी फंक्शन की कुछ खूबसूरत और अनदेखी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जिनमें हिना खुशी से झूमती और अपनी मेहंदी डिज़ाइनों को दिखाती नज़र आ रही हैं.
हिना की मेहंदी का काम बॉलीवुड की मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने किया. वीना ने तस्वीरों के साथ एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने हिना और रॉकी को शादी की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वीना ने लिखा, '@realhinakhan और @rockyj1 को उनकी शादी पर बहुत-बहुत बधाई. शुक्रिया हिना जी, आपने अपनी शादी की मेहंदी के लिए मुझे चुना. आप दोनों का रिश्ता हमेशा खुशहाल और मजबूत बना रहे. मैं हमेशा आपकी हेल्थ और खुशियों के लिए प्रार्थना करती हूं. अपने चेहरे पर यह मुस्कान हमेशा बनाए रखें.'
हिना का सिम्पल लेकिन रॉयल लुक
तस्वीरों में हिना ग्रे कलर के कम्फर्ट सोफे पर बैठी दिख रही हैं, जहां वे अपने हाथों और पैरों की बारीक, पारंपरिक मेहंदी डिज़ाइनों को फ्लॉन्ट कर रही हैं. उनकी स्माइल और आंखों की चमक इस खास दिन की खुशी बयां कर रही है. दुल्हन के रूप में दिखीं रॉयल हिना का वेडिंग लुक बना चर्चा का विषय बना रहा. अपनी शादी के दिन हिना ने मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार की गई ओपल ग्रीन रंग की शानदार हैंडलूम साड़ी पहनी थी. इस साड़ी की खासियत यह थी कि इसकी बुनाई में सोने और चांदी के तारों से सदियों पुराने पारंपरिक मोटिफ्स उकेरे गए थे. उनका लुक क्लासिक और रॉयल था, जिसे फैंस और सेलेब्स से खूब तारीफें मिलीं.
कैप्शन में बताई रिश्तों की गहराई
वहीं दूल्हे रॉकी जैसवाल ने भी मनीष मल्होत्रा का ही सिग्नेचर कुर्ता पहना था, जो उनके लुक को क्लासी और एलीगेंट बना रहा था. दोनों की जोड़ी एकदम परफेक्ट लग रही थी. शादी के साथ आया एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा. हिना ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरों के साथ एक कैप्शन लिखा, 'दो अलग-अलग दुनियाओं से, हमने प्यार का एक यूनिवर्स बनाया. हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा बंधन बना जो जीवन भर रहेगा. हम अपना घर, अपनी रोशनी, अपनी उम्मीद हैं और साथ मिलकर हम सभी बाधाओं को पार करते हैं. आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है. हम पत्नी और पति के रूप में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएँ चाहते हैं.'
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से शुरू हुआ प्यार
हिना और रॉकी की प्रेम कहानी टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर शुरू हुई थी. उस समय हिना शो में अक्षरा की भूमिका निभा रही थीं और रॉकी जैसवाल बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर टीम का हिस्सा थे. वहीं से शुरू हुई यह दोस्ती जल्द ही एक गहरे रिश्ते में बदल गई. इन दोनों ने एक-दूसरे का साथ न सिर्फ कैमरे के सामने बल्कि जीवन की असली चुनौतियों में भी दिया. खास तौर पर, जब हिना हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं, तब रॉकी ने उनका पूरा साथ निभाया और उनका सबसे बड़ा सहारा बने.