क्लीवेज पर ध्यान मत दो...पैपराजी की हरकतों पर Apoorva Mukhija का रिएक्शन, हाथों से इशारा करते ही रोका
हाल ही में सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा को एक इवेंट में स्पॉट किया गया. इस इंसिडेंट के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड किया और कमेंट सेक्शन में फैंस ने उनके कॉन्फिडेंस और बेबाक अंदाज की तारीफ कर रही हैं.

कंटेंट क्रिएटर और एक्टर अपूर्वा मुखीजा हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में शिरकत करती नज़र आईं, जहां उनका एक बेबाक लेकिन मज़ेदार पल कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अपूर्वा पैपराज़ी से खास अपील करती दिखीं और कहा, 'सर, क्लीवेज पर ज़ूम मत करना, पूरा वीडियो डालना.' यह कहकर उन्होंने एक गंभीर मुद्दे को मज़ाकिया अंदाज़ में उठाया, जिससे ना सिर्फ माहौल हल्का हुआ, बल्कि ऑनलाइन दर्शकों को सोचने पर मजबूर भी कर दिया. इस दौरान अपूर्वा ने स्नेक प्रिंटेड स्टाइलिश वन-पीस पहना हुआ था.
इवेंट प्लेस में एंटर करने से पहले उन्होंने बाहर खड़े फोटोग्राफर्स के लिए कुछ देर रुककर पोज़ दिए. तभी उन्होंने हाथ से अपने क्लीवेज की ओर इशारा करते हुए यह अपील किया कि क्लोज़-अप के बजाय वीडियो को पूरा और सम्मानजनक तरीके से पोस्ट किया जाए. इसके बाद उन्होंने फोटोग्राफरों से हंसते हुए उनके लुक के बारे में फीडबैक भी मांगा, जिससे माहौल सहज और दोस्ताना बना रहा. इस इंसिडेंट के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड किया और कमेंट सेक्शन में फैंस ने उनके कॉन्फिडेंस और बेबाक अंदाज की तारीफ कर रही हैं.
यूजर्स का रिएक्शन
एक यूज़र ने लिखा, 'भगवान का शुक्र है कि किसी ने ज़ूम ट्रेंड को लेकर खुलकर बात की.' वहीं एक और कमेंट में किसी ने कहा, 'उन्होंने ‘सर’ कहकर बात की, यह दर्शाता है कि आप सम्मानपूर्वक भी अपनी बात रख सकते हैं.' वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा, 'आप तो निब्बियो की मदर हैं आप कैसे ज्ञान दे रही हैं.'
The Traitors में देंगी दिखाई
गौरतलब है कि अपूर्वा मुखीजा इससे पहले इस साल की शुरुआत में स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो India's Got Lattent के दौरान की गई टिप्पणियों के कारण विवादों में आ गई थी. हालांकि, अब वह अपने करियर को एक नई दिशा देने में जुटी हैं और जल्द ही करण जौहर द्वारा होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो The Traitors में दिखाई देंगी. The Traitors एक इंटरनेशनल हिट रियलिटी शो का इंडियन वर्जन है, जिसे ऑल3मीडिया इंटरनेशनल और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. यह शो 12 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. शो का फॉर्मेट दिलचस्प है 20 कंटेस्टेंट मिलकर झूठ, धोखा और रणनीति का खेल खेलेंगे, जिनका लक्ष्य होगा बड़े इनाम पर कब्ज़ा.
यह स्टार्स आएंगे नजर
शो में अपूर्वा के साथ शामिल होंगे: पूरव झा, करण कुंद्रा, हर्ष गुजराल, आशीष विद्यार्थी, उर्फी जावेद, जैस्मीन भसीन, लक्ष्मी मांचू, रफ्तार, एलनाज नोरौजी, निकिता लूथर, अंशुला कपूर, राज कुंद्रा, जानवी गौर, महीप कपूर, जन्नत जुबैर, मुकेश छाबड़ा, सुधांशु पांडे, साहिल सलाथिया और सूफी मोतीवाला. यह शो सिर्फ ग्लैमर और गॉसिप तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि मानसिक खेल, सामाजिक राजनीति और असली चेहरे सामने लाने की कोशिश करेगा। अपूर्वा की मौजूदगी से यह और भी दिलचस्प बनने वाला है।