Begin typing your search...

Metro…In Dino Trailer Review : म्यूजिक, बारिश और अधूरे रिश्ते! हर Sara Ali Khan के न्यू लुक ने चुराई लाइमलाइट

हर बार की तरह अनुराग बसु फिर से कुछ स्पेशल लाए हैं. लूडो के बाद यह उनका अगला मास्टरपीस लग रहा है. हर किरदार इतना रिटेबल है कि फिल्म देखने के बाद भी यह दर्शकों के मन में बसी होगी.

Metro…In Dino Trailer Review : म्यूजिक, बारिश और अधूरे रिश्ते! हर Sara Ali Khan के न्यू लुक ने चुराई लाइमलाइट
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 4 Jun 2025 7:03 PM

2007 की ‘लाइफ़ इन ए… मेट्रो’ (Metro…In Dino) ने जिस सादगी और गहराई से शहरी रिश्तों की परतें खोली थीं, उसी एहसास को लेकर निर्देशक अनुराग बसु अब 2025 में एक बार फिर लौट आए हैं ‘मेट्रो…इन डिनो’ के ज़रिए. यह फिल्म न सिर्फ उस इमोशनल लेजेसी को आगे बढ़ाती है, बल्कि आज के समय की उलझनों और रिश्तों की नई परिभाषाओं को भी छूती है.

अब फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ और देखते ही देखते #MetroInDino ट्रेंड करने लगा. ट्रेलर में एक साथ नज़र आते हैं कुछ बेहतरीन कलाकार जिसमें कोंकणा सेनशर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, नीना गुप्ता, फ़ातिमा सना शेख़ और के के मेनन शामिल हैं. जैसा की ट्रेलर देखकर समझा जा सकता है कि हर किरदार की एक अपनी कहानी है, कुछ मुश्किल, कुछ आसान तो कुछ सच्ची.

चर्चा में है प्रीतम की वापसी

मुंबई की बारिश, भागती भीड़ और अधूरे इमोशन्स के बीच ये कहानियां जिंदगी के उन हिस्सों को छूती हैं जिन्हें अक्सर हम नजरअंदाज कर देते हैं. सबसे ज़्यादा चर्चा जिस चीज़ की हो रही है, वो है प्रीतम की वापसी. अनुराग बसु और प्रीतम की जोड़ी ने ‘लाइफ़ इन ए... मेट्रो’ में जो जादू रचा था, उसे दोहराने की उम्मीद अब फिर जाग गई है और जब आवाज़ अरिजीत सिंह की हो, तो फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं. वहीं अब ट्रेलर को देखने के बाद एक्स यूजर्स ने अपना-अपना रिएक्शन दिया है.

क्या रहा फैंस का रिएक्शन

एक फैन ने एक्स पर लिखा, 'अनुराग इनटू प्रीतम = दिल जीतने वाली टीम...म्यूजिक क्या ग़ज़ब का है.' दूसरे ने कहा, 'बहुत समय बाद ऐसा म्यूजिक सुना जो दिल को छू गया.' वहीं ज्यादातर फैंस सारा अली खान के लुक्स से इम्प्रेस हैं. एक ने कहा, '#MetroInDino की क्या कास्टिंग है! लेकिन #SaraAliKhan सुर्खियां बटोर रही हैं.' ‘मेट्रो…इन डिनो’ की कहानियां परियों की तरह शुरू नहीं होतीं, बल्कि वे उन रिश्तों की बात करती हैं जो अधूरे रह गए, जो दूसरी बार मिलने की कोशिश कर रहे हैं या जो खुद को फिर से खोज रहे हैं.

हर जोड़ी अपने रंग में रंगी हुई लगती है

सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर एक अनपेक्षित केमिस्ट्री के साथ नज़र आते हैं. पंकज त्रिपाठी और नीना गुप्ता अपने जीवन के दूसरे मोड़ पर मिलते हैं और शायद रिश्तों की नई शुरुआत करते हैं. कोंकणा और के के मेनन जैसे कलाकारों का होना इस बात की गारंटी है कि फिल्म सिर्फ चेहरों पर नहीं, गहराई पर भी ध्यान देगी. देखा जाए हर बार की तरह अनुराग बसु फिर से कुछ स्पेशल लाए हैं. लूडो के बाद यह उनका अगला मास्टरपीस लग रहा है. हर किरदार इतना रिटेबल है कि फिल्म देखने के बाद भी यह दर्शकों के मन में बसी होगी.

bollywood movies
अगला लेख