Deepika Padukone का पहला बॉयफ्रेंड होने का दावा कर रहा है यह एक्टर, एक्ट्रेस संग जुड़े बताए अनकहे किस्से
साल 2007 में फिल्म 'धोखा' से अपना करियर शुरू करने वाले एक्टर और मॉडल मुजम्मिल इब्राहिम ने खुलासा किया है कि दीपिका पादुकोण के साथ वह रिलेशनशिप में हुआ करते थे. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में दीपिका से जुड़े कई अनकहे किस्से भी सुनाए.

एक्टर और मॉडल मुज़म्मिल इब्राहिम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने अतीत के एक बेहद पर्सनल और दिलचस्प पहलू का खुलासा किया. सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में मुज़म्मिल ने बताया कि जब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने मुंबई में अपने करियर की शुरुआत की थी, तब दोनों करीब दो साल तक रिलेशनशिप में थे. मुज़म्मिल ने कहा, 'दीपिका मुंबई आने के बाद सबसे पहले मुझसे मिली थी. वह बहुत कॉन्फिडेंस थीं, क्योंकि वो प्रकाश पादुकोण की बेटी थीं और सब उन्हें जानते थे.' उन्होंने बताया कि दीपिका ने ही पहल की थी और उन्हें डेट पर बुलाया था, जबकि रिश्ता खत्म करने का फैसला खुद मुज़म्मिल ने लिया था.
मुज़म्मिल ने कहा, 'मैं तब स्टार था, अब वो सुपरस्टार है....मुज़म्मिल ने यह भी माना कि वक्त के साथ हालात बदल गए. उस समय मैं एक जाना-पहचाना चेहरा था, और वह इंडस्ट्री में नई थी. लेकिन आज... हर कोई दीपिका को जानता है, मुझे नहीं. अब मैं उनका फैन हूं और उनकी फिल्में देखना पसंद करता हूं'. जब उनसे पूछा गया कि क्या आज भी वे संपर्क में हैं, तो मुज़म्मिल ने बताया, 'उनकी शादी से पहले तक कभी-कभी बात होती थी. हम दोस्त बन चुके थे और एक-दूसरे को कामयाबी पर बधाई देते थे. लेकिन रणवीर सिंह से दीपिका की शादी के बाद, उनका संपर्क पूरी तरह टूट गया.'
शेयर की पुरानी यादें
मुज़म्मिल ने अपने रिश्ते की पुरानी मीठी यादें भी शेयर की और बताया कि हम तब बच्चे थे, और रिक्शे में डेट पर जाना हमारे लिए रोमांचक था. बारिश में भीगते हुए साथ समय बिताना, वो पल कभी नहीं भूलता. उन्होंने बताया कि उस समय उनकी आमदनी ज़्यादा थी, इसलिए जब उन्होंने अपनी पहली कार खरीदी, तो दीपिका बेहद खुश हुई थी.' एक बेहद प्यारा किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया, 'दीपिका के बर्थडे पर मैंने DJ से उसका पसंदीदा गाना बार-बार बजाने को कहा...पैसे नहीं थे, लेकिन DJ मेरा दोस्त था. उसने डेढ़ घंटे तक वही गाना चलाया, सिर्फ़ इसलिए कि वह उसका दिन था.' मुज़म्मिल इब्राहिम के इन खुलासों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, और फैंस को एक सुपरस्टार की जिंदगी के शुरुआती, मासूम लम्हों की झलक मिली है.
कौन हैं मुज़म्मिल इब्राहिम?
मुज़म्मिल इब्राहिम ने 2003 में, उन्होंने मिस्टर इंडिया के रूप में ग्लैडरैग्स मैनहंट इंडिया पेजेंट जीता, जब वह दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने पूजा भट्ट की फिल्म 'धोखा' से डेब्यू किया. हालांकि फिल्म ज्यादा खास चल नहीं पाई. इसके बाद वह 'विल यू मैरी मी', 'हॉर्न ओके प्लीज' जैसी फिल्मों और 'स्पेशल ऑप्स' सीरीज में नजर आ चुके हैं.