Begin typing your search...

'हम सबूत के साथ आए हैं...' मेलबर्न कॉन्सर्ट ऑर्गनाइजरों ने Neha Kakkar पर किया पलटवार

नेहा कक्कड़ और मेलबर्न में हुए म्यूजिक कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजरों के बीच विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है. जहां हाल ही में सिंगर ने अपने बयान में कहा था कि वह ऑर्गनाइज उनका पैसा लेकर भाग गए थे वह उनके और उनकी टीम के लिए कोई इंतजाम नहीं था. अब ऑर्गनाइजरों ने उनपर पलटवार किया है.

हम सबूत के साथ आए हैं... मेलबर्न कॉन्सर्ट ऑर्गनाइजरों ने Neha Kakkar पर किया पलटवार
X
( Image Source:  Instagram : nehakakkar )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 30 March 2025 6:32 AM IST

हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर एक बयान जारी किया था कि आखिर वह मंच पर तीन घंटे देरी में क्यों पहुंची थी. सिंगर ने अपने एक लंबे चौड़े नोट में दावा किया था कि कॉन्सर्ट ऑर्गनाइजर उनके पैसे लेकर भाग गए और उनके खाने-पीने और ठहरने का कोई इंतजाम नहीं था. सिंगर ने कहा था कि फिर उन्होंने अपने फैंस के इंतजार की कदर करते हुए फ्री में परफॉर्म किया था.

हालांकि अब इस विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है ऑर्गनाइजर ने इन दावों का खंडन किया है. इंस्टा हैंडल पर ऑर्गनाइजर टीम ने नोट में लिखा है, 'हम नेहा कक्कड़ के शो के साथ जो कुछ भी हुआ, उसके सभी सबूत और डिटेल के साथ वापस आएंगे. हम सभी को बेनकाब करेंगे।' 28 मार्च को फेसबुक लाइव सेशन में इवेंट मैनेजमेंट रिप्रेजेन्टेटिव ने सिंगर के शो को 'आपदा' बताया और कहा कि उनकी शिकायतों के अपोजिट मैनेजमेंट ज्यों की त्यों थी.'

कुल 4.25 करोड़ खर्चों की लिस्ट

उन्होंने कहा कि नेहा को ही उन्हें मुआवज़ा देना चाहिए क्योंकि उन्हें इसके कारण बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने दावा किया कि नेहा के दावे के ऑपोजिट, उन्होंने नेहा के लिए कई कारें भेजने, फाइव स्टार होटल बुक करने समेत सभी जरुरी व्यवस्था की थी. उन्होंने नेहा पर किए गए अपने खर्चों की एक लिस्ट भी शेयर की, जो कुल 4.25 करोड़ थी. उन्होंने कहा, 'आरोप पूरी तरह से झूठे हैं. शो के बाद हम बड़े कर्ज में हैं. उसे ही हमें भुगतान करना चाहिए... उसे शामिल करना एक गलती थी.'

क्या था मामला

इस हफ़्ते की शुरुआत में एक वीडियो सामने आया था जिसमें नेहा कक्कड़ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट के लिए कथित तौर पर तीन घंटे देरी से पहुंचने के बाद मंच पर रोती हुई नजर आईं. जिसके बाद उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों ने उनके उन्हें मंच से वापस जाने और होटल में आराम करने को कहा. वहीं कुछ ने कहा कि यह ऑस्ट्रेलिया है इंडियन आइडल नहीं। हालांकि बाद में अपनी पोस्ट के बयान में नेहा ने कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर पर मिसमैनेजमेंट और पैसा लेकर भाग जाने का आरोप लगाया था.

bollywood
अगला लेख