Begin typing your search...

बजट के बाद सोना-चांदी के दाम में होगी गिरावट या बनेगा नया रिकॉर्ड? जानिए एक्सपर्ट शरद कोहली से

X
Gold & Silver | Prices After Budget | Global Factors Explained | Dr. Sharad Kohli | Economist
संजीव चौहान
By: संजीव चौहान

Published on: 31 Jan 2026 12:29 AM

बजट से पहले सोना और चांदी में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. ऐसे में आम निवेशकों के मन में सवाल है—क्या बजट के बाद कीमतें टूटेंगी या और चढ़ेंगी? इस खास बातचीत में कमोडिटी एक्सपर्ट डॉ. शरद कोहली ने स्टेट मिरर हिंदी से बातचीत में साफ किया कि भारत का बजट गोल्ड-सिल्वर की कीमतों को सीमित रूप से ही प्रभावित करता है. असली कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजारों, COMEX, लंदन बुलियन मार्केट और अमेरिकी आर्थिक नीतियों, से तय होती हैं. कस्टम ड्यूटी में बदलाव से थोड़ी राहत या बढ़त मिल सकती है, लेकिन युद्ध, वैश्विक तनाव, डॉलर इंडेक्स और सेंट्रल बैंकों की खरीद ही असली गेम-चेंजर हैं.