Begin typing your search...

मां पर अश्लील जोक, Ranveer Allahabadia के बाद Swati Sachdeva की फूहड़ कॉमेडी वायरल

अब की जनरेशन ने अपनी स्टैंडअप कॉमेडी में परिवार को ही मजाक बनाकर रख दिया है. जहां हाल ही में समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' को लेकर विवाद छिड़ा था. अब एक हुए स्टैंडअप कॉमेडियन द्वारा माता-पिता पर एक और फूहड़ जोक सुनने को मिला है.

मां पर अश्लील जोक, Ranveer Allahabadia के बाद Swati Sachdeva की फूहड़ कॉमेडी वायरल
X
( Image Source:  Instagram : swati.sachdeva95 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 March 2025 9:35 PM IST

एक समय था जब जोक और कॉमेडी डबल मीनिंग से परे थी और लोगों को हंसाने के लिए या एंटरटेन करने के लिए निचले स्तर पर कभी नहीं थी. लेकिन अब समय के साथ जनरेशन बदल गई और कॉमेडी के मायने भी. जी हां, ध्यान दिया जाए तो कभी सुनील पाल और राजू श्रीवास्तव की स्टैंडअप कॉमेडी सुनते ही हमारी हंसी नहीं रुकती थी, जिसका आनंद भी परिवार के साथ लिया जाता था.

हालांकि अब की जनरेशन ने अपनी स्टैंडअप कॉमेडी में परिवार को ही मजाक बनाकर रख दिया है. जहां हाल ही में समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' को लेकर विवाद छिड़ा था. अब एक स्टैंडअप कॉमेडियन द्वारा माता-पिता पर एक और फूहड़ जोक सुनने को मिला है. जिसे लेकर काफी आलोचना की जा रही है.

नेटिज़न्स को हुए निराश

स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने अपने एक हालिया एक्ट से नेटिज़न्स को निराश कर दिया है. एक यूजर शेयर किए गए वीडियो में वह कहती है - जब उनकी मां को उनके कमरे में एक वाइब्रेटर मिला और फिर उन्होंने इस बारे में उनसे बात करने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा. स्वाति ने बताया कि उनकी मां ने काफी छुपाने की कोशिश की, लेकिन वाइब्रेटर के बारे में बात करने में उन्हें परेशानी हो रही थी, क्योंकि उन्हें डर था कि यह चालू हो जाएगा. कॉमेडियन ने यह भी कहा कि शर्मिंदगी से बचने के लिए उन्होंने अपनी मां से कहा कि वाइब्रेटर उनके पिता का है. इस पर उनकी मां ने भी उनसे कहा कि उनके पिता की पसंद अच्छी है.'

बेशर्म लोग हूहूहाहा कर रहे हैं

यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ज्यादा कुछ कहूंगा तो मुझसे कहा जाएगा कि मेरी सोच ही छोटी है. इस लड़की को लग रहा है कि ये कूल है जबकि ये बेशर्मी है. जितनी बेशर्म ये लड़की है, उतने बेशर्म वहां बैठे हूहूहाहा करने वाले हैं. कॉमेडी के नाम पर हो रही नीचता में मम्मी-पापा तक को नहीं छोड़ा जा रहा है.'

अश्लीलता चरम पर स्टैंड कॉमेडी

वहीं स्वाति के इस जोक पर यूजर्स का रिएक्शन सामने आया है. एक ने कहा, 'सच कहूं तो, इस तरह की बातचीत अक्सर युवा लोगों के बीच निजी फ्रेंड ग्रुप में होती है. हालांकि, मैं पब्लिक मंचों पर इस तरह के व्यवहार का सपोर्ट नहीं करता, क्योंकि यह दूसरों को गलत तरीके से प्रभावित कर सकता है.' दूसरे ने कहा, 'स्टैंड कॉमेडी में अश्लीलता चरम पर पहुंच गई है. अगर इन नौसिखियों को असली कॉमेडी सीखनी है तो उन्हें #amittandon शो देखने की जरूरत है.' एक अन्य ने कहा, 'कॉमेडी के नाम पर इस लड़की ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं. मां-बाप तक को नहीं छोड़ा, ये कॉमेडी नहीं, संस्कारों का अपमान है. ऐसी फूहड़ता को बढ़ावा देना गलत है.'

यह सब बड़ा उदारहण

हालांकि कॉमेडी में अश्लीलता परोसना कोई नहीं बात नहीं रह गई है. इसका सबसे बड़ा उदारहण युट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लहाबादिया हैं. जिन्होंने समय रैना के शो में माता-पिता के सेक्स लाइफ पर भद्दी टिप्पणी की थी. जिसमें आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा भी शामिल थे. उनकी टिप्पणी ने एक ऐसे विवाद को जन्म दिया जिससे समय रैना और रणवीर समेत जज पैनल में शामिल सभी को कानूनी कार्यवाई का सामना करना पड़ा.

अगला लेख