Begin typing your search...

न्यू लफड़ा अनलॉक! Rajat Dalal ने की Asim Riaz के साथ हाथापाई, शिखर धवन ने सुलझाया मैटर, देखें VIDEO

ऑनलाइन नया लफड़ा अनलॉक हो गया है. अब रजत दलाल दिग्विजय राठी के बाद आसिम रियाज से भिड़ गए हैं. जहां हाल ही में दोनों एक इवेंट में थे, जिसमें रूबीना और शिखर धवन भी मौजूद थे. इस दौरान दोनों के बीच गर्मा गर्मी में हाथापाई हो गई.

न्यू लफड़ा अनलॉक! Rajat Dalal ने की Asim Riaz के साथ हाथापाई, शिखर धवन ने सुलझाया मैटर, देखें VIDEO
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 29 March 2025 1:43 PM IST

एक बार फिर रजत दलाल सुर्खियों में है. हमेशा की तरह इस बार भी वह लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार उन्होंने बिग बॉस फेम आसिम रियाज से पंगा लिया है. यह वीडियो एक इवेंट का है, जिसमें इन दोनों इंफ्लुएंसर के अलावा रूबीना दिलैक और शिखर धवन भी नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में आसिम और रजत दलाल के बीच हाथपाई हो जाती है. इतना ही नहीं, दोनों एक दूसरे को धक्का भी मारने लगते हैं. दोनों को लड़ता देख शिखर धवन ये लड़ाई रोकने के लिए बीच में आते हैं.

रूबीना दिलैक

जैसे ही यह लड़ाई शुरु होती है, रूबीना अपनी सीट से उठ जाती हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, अभी तक दोनों ने इस मामले में पर कोई कमेंट नहीं किया है. वहीं, लोगों का कहना है कि यह प्रमोशन के लिए किया जा रहा है.

कौन हैं रजत दलाल?

मीडिया रिपोट्स की मानें, तो रजत दलाल की उम्र 28 साल है. वह एक फिटनेस इंफ्लुंसर हैं, जो 14 बार पावरलिफ्टिंग में मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा, उनके इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट के मुताबिक रजत की नेट वर्थ16.8 करोड़ रुपये है.

आसिम रियाज के बारे में

आसिम रियाज वरुण धवन की फिल्म मैं तेरा हीरो में नजर आ चुके हैं. वह एक मॉडल है, लेकिन उन्हें असली फेम बिग बॉस से मिला. जहां सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी दोस्ती और फिर दुश्मनी को लोगों ने खूब पसंद किया.

अगला लेख