Begin typing your search...

'लड़की ने तोड़ा दिल या पति को किया परेशान तो देना होगा 3 लाख का जुर्माना'; पवन यादव नाम से Social में गदर काट रहा ये वीडियो!

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि प्रस्ताव के तहत 'यदि कोई लड़की किसी लड़के का दिल तोड़ती है या कोई पत्नी अपने पति को जानबूझकर परेशान करती है, तो उस पर तुरंत तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाना चाहिए'. इस कथित बयान के बाद वीडियो में सदन के भीतर मौजूद एक हरी साड़ी पहने महिला का रिएक्शन भी दिखाया गया है, महिला को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि प्यारी समझ गई. जो सोशल मीडिया पर चर्चा और बहस का बड़ा कारण बन गया है.

लड़की ने तोड़ा दिल या पति को किया परेशान तो देना होगा 3 लाख का जुर्माना; पवन यादव नाम से Social में गदर काट रहा ये वीडियो!
X
( Image Source:  axshish_edition- instagram )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 Jan 2026 8:10 AM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पहली नजर में ऐसा प्रतीत होता है कि यह किसी सदन की कार्यवाही का नजारा है. वायरल वीडियो में शिकोहाबाद से पवन यादव नाम का उल्लेख करते हुए हंगामे जैसी स्थिति दिखाई जा रही है. वीडियो में एक व्यक्ति आदरणीय अध्यक्ष महोदय को संबोधित करते हुए सदन के सामने एक प्रस्ताव रखने की बात करता नजर आता है.

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि प्रस्ताव के तहत 'यदि कोई लड़की किसी लड़के का दिल तोड़ती है या कोई पत्नी अपने पति को जानबूझकर परेशान करती है, तो उस पर तुरंत तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाना चाहिए'. इस कथित बयान के बाद वीडियो में सदन के भीतर मौजूद एक हरी साड़ी पहने महिला का रिएक्शन भी दिखाया गया है, महिला को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि प्यारी समझ गई. जो सोशल मीडिया पर चर्चा और बहस का बड़ा कारण बन गया है.

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. खासकर कई पुरुष यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे “खुशी का माहौल” बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे मजाक, व्यंग्य या महिलाओं के खिलाफ मानसिकता से जोड़कर देख रहे हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, जहां कुछ यूजर्स समर्थन में तो कुछ कड़ी आलोचना में अपनी राय रख रहे हैं.

हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है. सोशल मीडिया पर वायरल दावों के मुताबिक, यह वीडियो असली नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया प्रतीत होता है. वीडियो के हाव-भाव, आवाज और दृश्य कई लोगों को संदिग्ध लग रहे हैं, जिसके चलते इसकी प्रामाणिकता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

शिकोहाबाद का सांसद कौन और दिल तोड़ने वाली बात का सच क्या?

वर्तमान में उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद (Shikohabad) विधानसभा सीट सीट है जिसमें वह विधायक होते हैं और यहां के विधायक हैं मुकेश वर्मा (Mukesh Verma) हैं, जो 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से चुने गए थे, इस क्षेत्र में फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र आता है जहां से सांसद सपा के अक्षय यादव हैं यानी इस बात से पूरी तरह साबित हो जाता है कि वीडियो फेक है.

वायरल वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?

@ImGauravYadav9 नाम के एक यूजर ने लिखा कि, अब जाके आया मेरे बेचैन दिल को करार, ये पवन यादव हैं शिकोहाबाद - UP से सांसद हैं. कल संसद में इन्होंने एक ऐसा प्रस्ताव रखा जिसे सुन कर पुरुष वर्ग में खुशी की लहर है. इन्होंने कहा कि अगर कोई लड़की किसी लड़के का दिल तोड़ती है. और कोई महिला जानबूझकर अपने पति को परेशान करती है. उस पर 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाए और कार्यवाही की जाए. आपक़ कैसा लगा इनका यह प्रस्ताव. Vinod Kumar नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सांसद पवन यादव शिकोहाबाद ने नौजवानों के संसद में आवाज उठाई है. लगता है दिल पर चोट लगी है.

नोट- स्टेट मिरर हिंदी इस खबर में लिखे गए किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल दावे हैं.

वायरल
अगला लेख