Begin typing your search...

दिल्ली से चंद घंटों की दूरी पर हैं ये टूरिस्ट पॉइंट, यहां के तीन एडवेंचर GenZs करना चाहते हैं 'मस्ट-ट्राई'

ऋषिकेश अब सिर्फ योग और रिवर राफ्टिंग तक सीमित नहीं रहा. गंगा किनारे बसी इस योग नगरी के पास एडवेंचर का ऐसा खजाना है, जो खासतौर पर Gen Z को तेजी से आकर्षित कर रहा है. बंजी जंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स और वैली जंप जैसी रोमांचक एक्टिविटीज आज ऋषिकेश को भारत के टॉप एडवेंचर डेस्टिनेशन्स में शामिल कर रही हैं. मोहनचिट्टी में स्थित जंपिंग हाइट्स पर इन एक्टिविटीज का अनुभव मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म से सर्टिफाइड है और एक्स-आर्मी ऑफिसर्स द्वारा संचालित किया जाता है. अब तक यहां दो लाख से ज्यादा सुरक्षित जंप कराए जा चुके हैं. अगर आप ऋषिकेश घूमने की योजना बना रहे हैं और कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिसे जिंदगी भर याद रखा जाए, तो राफ्टिंग से आगे बढ़कर इन एडवेंचर एक्सपीरियंस को जरूर आजमाएं.

दिल्ली से चंद घंटों की दूरी पर हैं ये टूरिस्ट पॉइंट, यहां के तीन एडवेंचर GenZs करना चाहते हैं मस्ट-ट्राई
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 20 Jan 2026 10:25 AM

ऋषिकेश का नाम सुनते ही ज़्यादातर लोगों के दिमाग में गंगा की लहरों पर रिवर राफ्टिंग की तस्वीर उभर आती है. लेकिन योग नगरी के इस शांत शहर के आसपास रोमांच का ऐसा खजाना छिपा है, जो राफ्टिंग से कहीं आगे जाता है. पहाड़, घाटियां और खुला आसमान. यह सब मिलकर ऋषिकेश को एडवेंचर लवर्स का हॉटस्पॉट बना रहे हैं. खासकर Gen Z के बीच यहां की कुछ एक्टिविटीज अब 'मस्ट-ट्राई' बन चुकी हैं.

अगर आप ऋषिकेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिसे सालों बाद भी गर्व से सुनाया जा सके, तो यह जगह आपको निराश नहीं करेगी. यहां डर को जीतने और खुद को चुनौती देने के मौके हर कदम पर मिलते हैं. राफ्टिंग के अलावा ऐसी एक्टिविटीज हैं, जो दिल की धड़कन बढ़ा देती हैं और जिंदगी का नजरिया बदल देती हैं.

ऊंचाई से डर को हराने का मौका: बंजी जंपिंग

ऋषिकेश में बंजी जंपिंग अब रोमांच की पहचान बन चुकी है. जहां पहले ऊंचाई से कूदने का नाम सुनकर लोग घबरा जाते थे, वहीं आज की Gen Z इसे साहस की परीक्षा मानती है. सुरक्षित हार्नेस के साथ जब आप ऊंचाई से छलांग लगाते हैं, तो कुछ सेकंड का फ्री-फॉल ऐसा एहसास देता है, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है. मोहनचिट्टी में स्थित जंपिंग हाइट्स के बीच बंजी जंपिंग का अनुभव सचमुच नेक्स्ट लेवल लगता है. पहाड़ियों और घाटियों के बीच छलांग लगाते वक्त नीचे फैली हरियाली और खुला आसमान रोमांच को और गहरा बना देता है. पहली बार आने वाले लोग भी थोड़ी झिझक के बाद खुद को रोक नहीं पाते. यह सिर्फ एक एक्टिविटी नहीं, बल्कि डर से बाहर निकलने की कहानी बन जाती है.

फ्लाइंग फॉक्स और वैली जंप

फ्लाइंग फॉक्स उन लोगों के लिए है, जो उड़ने का सपना देखते हैं. यह एक तरह की ज़िप लाइन एक्टिविटी है, जिसमें आप एक छोर से दूसरे छोर तक हवा को चीरते हुए जाते हैं. ऋषिकेश में इसकी स्पीड करीब 140 किमी प्रति घंटा तक पहुंचती है, जो रोमांच को कई गुना बढ़ा देती है. खास बात यह है कि आप इसे अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ कर सकते हैं, जिससे अनुभव और भी यादगार बन जाता है. वहीं, रोप या वैली जंप उन लोगों के लिए है, जो ऊंचाई से सीधा सामना करना चाहते हैं. ऊंचे प्लेटफॉर्म से जंप, शुरुआती सेकंड्स का फ्री-फॉल और फिर हवा में झूलने का एहसास. यह सब मिलकर एड्रेनालिन को चरम पर पहुंचा देता है. हाइट फोबिया को हराने के लिए यह एक्टिविटी किसी थेरेपी से कम नहीं.

सरकार से सर्टिफाइड एडवेंचर

इन सभी एडवेंचर एक्टिविटीज का अनुभव आप ऋषिकेश के मोहनचिट्टी में स्थित जंपिंग हाइट्स पर ले सकते हैं. यह जगह मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म से सर्टिफाइड है और इसे एक्स-आर्मी ऑफिसर्स द्वारा संचालित किया जाता है. इसकी शुरुआत पूर्व सैनिक कैप्टन राहुल निगम ने की थी, ताकि रोमांच के साथ सुरक्षा से कोई समझौता न हो. यहां अब तक दो लाख से ज्यादा सुरक्षित जंप कराए जा चुके हैं और बंजी जंपिंग टीम को 15 साल से ज्यादा का अनुभव है. यही वजह है कि ऋषिकेश अब सिर्फ योग और राफ्टिंग की नगरी नहीं रहा, बल्कि भारत के टॉप एडवेंचर डेस्टिनेशन्स में गिना जाने लगा है. जहां हर छलांग एक कहानी बन जाती है.

India News
अगला लेख