Begin typing your search...

Fact Check: 9 साल की लड़की बनी अपने सगे भाई के बच्चे की मां, वायरल दावे में कितनी सच्चाई?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला दावा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि एक 9 साल की बच्ची मां बन गई और उसे गर्भवती करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सगा भाई है। इस दावे ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच सनसनी फैला दी है और लोग इसे कलयुग से जोड़कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Fact Check: 9 साल की लड़की बनी अपने सगे भाई के बच्चे की मां, वायरल दावे में कितनी सच्चाई?
X
( Image Source:  X/ X/ @ThakurainKatya1 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 20 Jan 2026 8:08 AM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला दावा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि एक 9 साल की बच्ची मां बन गई और उसे गर्भवती करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सगा भाई है। इस दावे ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच सनसनी फैला दी है और लोग इसे कलयुग से जोड़कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो और पोस्ट्स में इस कथित घटना को बेहद भावनात्मक और डरावने तरीके से पेश किया जा रहा है। हालांकि सवाल यह है कि क्या वाकई 9 साल की उम्र में मां बनना संभव है और अगर ऐसा हो भी जाए तो क्या मां और नवजात दोनों सुरक्षित रह सकते हैं? आइए जानते हैं इस पूरे मामले की सच्चाई.

सोशल मीडिया पर क्यों मचा है हंगामा?

वायरल पोस्ट्स में अक्सर एक नवजात बच्चे की तस्वीर या वीडियो दिखाकर कैप्शन में लिखा जा रहा है कि वह बच्चा 9 साल की लड़की का है और उसे गर्भवती करने वाला सगा भाई है. ऐसे पोस्ट्स के साथ दिल दहला देने वाली घटना और कलयुग” जैसे शब्द जोड़े जाते हैं, ताकि लोग बिना जांच किए भावनात्मक रूप से प्रतिक्रिया दें और पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

वैज्ञानिक रूप से कितना संभव

चिकित्सकीय विज्ञान के अनुसार, भारत में आमतौर पर लड़कियों में पहली माहवारी (Menarche) 12–13 साल की उम्र में शुरू होती है. कुछ मामलों में यह 10-11 साल में भी हो सकती है, लेकिन 9 साल से पहले ऐसा होना बेहद दुर्लभ माना जाता है.

प्रेग्नेंसी के लिए जरूरी है कि शरीर में Ovulation यानी अंडाणु का निकलना शुरू हो, जो नियमित रूप से पीरियड्स शुरू होने के बाद ही संभव होता है. इस लिहाज से 9 साल की उम्र में गर्भधारण और सुरक्षित डिलीवरी होना लगभग असंभव माना जाता है.

दुनिया का सबसे कम उम्र की मां का मामला

इतिहास में सबसे कम उम्र में मां बनने का एक मामला जरूर दर्ज है. साल 1939 में पेरू की Lina Medina महज 5 साल 7 महीने की उम्र में मां बनी थी. यह केस Extreme Precocious Puberty की वजह से संभव हुआ था और आज भी मेडिकल साइंस में इसे सबसे दुर्लभ उदाहरण माना जाता है. हालांकि भारत में या हाल के सालों में 9 साल की उम्र में मां बनने का कोई भी Verified मामला सामने नहीं आया है.

अगर इतनी कम उम्र में प्रेग्नेंसी हो जाए तो खतरे क्या हैं?

1. मां की जान को गंभीर खतरा हो सकता है

2. नवजात के सुरक्षित जन्म की संभावना बेहद कम होती है

3. गंभीर मेडिकल जटिलताएं सामने आ सकती हैं

वायरल वीडियो और पोस्ट्स की हकीकत

ज्यादातर मामलों में वायरल हो रहे वीडियो या तस्वीरें पुरानी या सामान्य डिलीवरी से जुड़ी होती हैं, जिन्हें गलत और भड़काऊ कैप्शन के साथ शेयर किया जाता है. 9 साल की लड़की और सगे भाई जैसी बातें जोड़कर इन्हें सनसनीखेज बनाया जाता है. कमेंट सेक्शन में गुस्सा, सजा की मांग और भावनात्मक प्रतिक्रियाएं इसी रणनीति का हिस्सा होती हैं, ताकि लोग तथ्यों की जांच किए बिना पोस्ट को आगे बढ़ाएं.

क्या भारत में ऐसे असली मामले सामने आए हैं?

रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल के सालों (2025-2026) में भारत में Sibling Incest से जुड़े कुछ सत्यापित मामले जरूर सामने आए हैं, लेकिन उनमें पीड़ित लड़कियों की उम्र 13 से 17 साल के बीच थी, न कि 9 साल. ऐसे मामलों में पुलिस ने POCSO Act के तहत केस दर्ज किए और आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई. लेकिन 9 साल की बच्ची के मां बनने का कोई भी कन्फर्म्ड मामला अब तक सामने नहीं आया है. यह दावा सिर्फ सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों का हिस्सा है.

India News
अगला लेख