Begin typing your search...

कोरबा जिले में क्यों हुई BJP नेता अक्षय गर्ग की हत्या? पुलिस पूछताछ में हो गया बड़ा खुलासा

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक भाजपा नेता की हत्या के मामले ने राजनीतिक और कारोबारी गलियारों में हलचल मचा दी है. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात के सिलसिले में मंगलवार रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे व्यापारिक और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को कारण बताया जा रहा है.

कोरबा जिले में क्यों हुई BJP नेता अक्षय गर्ग की हत्या? पुलिस पूछताछ में हो गया बड़ा खुलासा
X
( Image Source:  X/ @goyalsakti )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 25 Dec 2025 12:22 PM

BJP Leader Akshay Garg Murder Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक भाजपा नेता की हत्या के मामले ने राजनीतिक और कारोबारी गलियारों में हलचल मचा दी है. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात के सिलसिले में मंगलवार रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे व्यापारिक और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को कारण बताया जा रहा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पुलिस के मुताबिक, यह हमला उस समय किया गया जब भाजपा नेता और सड़क ठेकेदार अक्षय गर्ग कोरबा के केशलपुर गांव में सड़क निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे थे। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

सड़क निर्माण स्थल पर हुआ जानलेवा हमला

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मिर्जा मुस्ताक अहमद, विश्वजीत ओग्रे और गुलशन दास के रूप में हुई है. इन तीनों ने कथित तौर पर अक्षय गर्ग पर उस वक्त हमला किया, जब वे निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि इस हमले में एक नाबालिग भी शामिल था, जिसके खिलाफ अलग से कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

क्यों रची गई हत्या की साजिश?

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपियों के अनुसार, मिर्जा मुस्ताक ठेकेदारी के काम में उतरना चाहता था, लेकिन अक्षय गर्ग के प्रभाव के कारण उसे कोई बड़ा काम नहीं मिल पा रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था.

चुनावी रंजिश और सामाजिक प्रभाव बना वजह

पुलिस ने बताया कि जनपद चुनाव के दौरान भी अक्षय गर्ग और मिर्जा मुस्ताक के बीच विवाद हुआ था. चुनाव में अक्षय गर्ग की जीत के बाद क्षेत्र में मिर्जा मुस्ताक का सामाजिक और राजनीतिक प्रभाव कमजोर पड़ गया था. इसी रंजिश और व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा ने मिलकर हत्या की साजिश का रूप ले लिया

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल था. गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या की पूरी साजिश और इसके पीछे के नेटवर्क का खुलासा हो सके.

Chhattisgarh
अगला लेख