जब सीएम बने तो बिहारी होना था अपमान की बात, अब होता है गर्व... लालू यादव पर तंज, Video संदेश में क्या बोले नीतीश कुमार?
बिहार चुनाव 2025 से पहले सीएम नीतीश कुमार ने जनता से एनडीए को समर्थन देने की अपील की. वीडियो संदेश में उन्होंने 2005 से मिले जनसमर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि “हमने अपने परिवार के लिए नहीं, बिहार के लिए काम किया.” लालू यादव पर वंशवाद को लेकर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए नीतीश ने कहा कि आज ‘बिहारी होना गर्व की बात’ है. उन्होंने विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए लोगों से 6 और 11 नवंबर को मतदान करने को कहा.
विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी कर मतदाताओं से अपील की कि वे एक बार फिर एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताएं. इस वीडियो में उन्होंने बिहार की जनता का 2005 से अब तक समर्थन के लिए आभार जताया और कहा कि उनकी सरकार ने राज्य को अंधकार से निकालकर विकास की राह पर खड़ा किया है.
वीडियो संदेश में नीतीश ने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव पर भी तीखा हमला बोला और कहा, “हमने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया.”
‘बिहारी होना कभी शर्म की बात थी’
नीतीश कुमार ने कहा, “मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, 2005 से आपने हमें बिहार की सेवा करने का अवसर दिया. जब हमने सत्ता संभाली, तब बिहार की स्थिति बेहद खराब थी. उस समय ‘बिहारी होना’ एक अपमान की बात समझी जाती थी. लेकिन हमने ईमानदारी और परिश्रम से दिन-रात काम किया ताकि बिहार का नाम गर्व से लिया जाए.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क, बिजली, पेयजल और युवाओं के रोजगार जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार किया. उन्होंने दावा किया कि पिछले शासन में इन क्षेत्रों की स्थिति “बेहद भयावह” थी, जिसे सुधारने में उनकी टीम ने सालों की मेहनत लगाई.
‘हमने सबका विकास किया, परिवार का नहीं’ - लालू पर सीधा वार
नीतीश कुमार ने अपने संदेश में लालू यादव पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए कहा, “पहले की सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया था. हमने महिलाओं को इतना सशक्त बना दिया है कि अब वे किसी पर निर्भर नहीं हैं, अपने परिवार और बच्चों के लिए खुद निर्णय ले सकती हैं. हमने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया - चाहे हिंदू हों या मुसलमान, सवर्ण हों या पिछड़े, दलित या महादलित - सबका विकास हुआ है. हमने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ बिहार के लोगों के लिए काम किया है.” उन्होंने कहा कि आज “बिहारी होना गर्व की बात” बन चुकी है, क्योंकि राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में नई पहचान बनाई है.
एनडीए को जिताने की अपील, पीएम मोदी का उल्लेख
नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से बिहार की विकास गति और तेज हुई है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की, “मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि इस बार एनडीए उम्मीदवारों को जिताएं. हमें एक और मौका दें ताकि हम बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल कर सकें. 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान केंद्रों पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें. जय हिंद, जय बिहार.”





