Begin typing your search...

अमित शाह के बयान पर बिहार CM फेस को लेकर NDA में बवाल, विरोधियों का तंज- 'भुलावे में ना रहें नीतीश कुमार'

बिहार 'सीएम फेस' को लेकर अमित शाह का बयान सामने आने के बाद विरोधी दलों के नेताओं ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. आरजेडी नेता का कहना है कि नीतीश कुमार इस बार भ्रम में न रहें. बिहार की जनता अपना मन बना चुकी है. कांग्रेस प्रवक्ता का दावा है कि बीजेपी इस बार बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला करने की तैयारी में है.

अमित शाह के बयान पर बिहार CM फेस को लेकर NDA में बवाल, विरोधियों का तंज- भुलावे में ना रहें नीतीश कुमार
X

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते हैं सियासी मुद्दों पर गरमागरम बहस का दौर भी शुरू हो गया है. बेरोजगारी, रोजगार, विकास, औद्योगिक विकास, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य गरीबी, पलायन जैसे मसले सामने आने लगे हैं, लेकिन वहां की सबसे बड़ी सच्चाई और अभिशाप है कि आप बात कुछ भी कर लें, मतदाता 'जाति' के आधार पर ही मतदान करते हैं. इस बीच मोदी सरकार 11 साल पूरे होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बिहारी के सीएम फेस को लेकर दिए गए बयान से बवाल मच गया है.

उनका यह बयान सामने आने के बाद बिहार जेडीयू और बीजेपी के नेताओं के बीच बवाल की स्थिति है. सियासी दलों के नेताओं से लेकर आम आदमी तक यह पूछ रहे हैं कि अगर नीतीश कुमार सीएम फेस नहीं होंगे तो फिर एनडीए का चुनावी चेहरा कौन होगा? जानिए, इस मसले पर किसने क्या कहा था?

शाह मान भी लेंगे तो फर्क नहीं पड़ेंगा- समीर महासेठ

आरजेडी के वरिष्ठ नेता और बिहार के प्रवक्ता समीर महासेठ का कहना है कि इस बार नीतीश कुमार का सीएम फेस बनने का सवाल ही कहां है? प्रदेश की जनता तेजस्वी यादव को सीएम बनाने जा रही है. अमित शाह अगर उन्हें सीएम का फेस मान भी लें तो इस बार उन्हें कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. सीएम नीतीश कुमार भुलावे नहीं रहें. उन्होंने 20 साल के शासनकाल में बेरोजगारी दूर किया. किसान का भला किया. गरीबों के लिए कोई योजना चलाई. नहीं चलाई ना, इसलिए बिहार के मतदाता इस बार उन्हें सत्ता से बेदखल करेंगे.

इस बार सीएम पद खाली नहीं- अंशु प्रियंका मिश्रा

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की नेता अंशु प्रियंका मिश्रा का कहना है कि इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए में शामिल दलों के नेता विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. एलजेपीआर के राष्ट्रीय प्रमुख चिराग पर पहले ही बता चुके हैं कि इस बार सीएम का पद खाली नहीं है, इसलिए सीएम चेहरे को लेकर विवाद भी नहीं है. हां, इस बार एजेपीआर ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

बीजेपी का महाराष्ट्र प्लान तैयार- असित नाथ तिवारी

हालांकि, अमित शाह ने गलत कुछ नहीं कहा है, लेकिन बिहार में उनके विरोधी इस मसले में भुनाने में जुट गए हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने अमित शाह के बयान पर कहा है कि बिहार में बीजेपी का महाराष्ट्र प्लान तैयार है. इस बार बीजेपी नीतीश कुमार को धोखा देगी. चुनाव बाद जेडीयू का नामोनिशान मिट जाएगा.

नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव- विजय चौधरी

जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने अमित शाह आने के बाद साफ कर दिया है कि बिहार में आगामी चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. शाह भी अपने बयान में यही कह रहे हैं. विपक्ष केवल उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहा है. यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि साल 2020 में अमित शाह कहा था कि सीएम कौन होगा, ये पार्टी तय करेगी? उस समय भी विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया था.

क्या कहा था अमित शाह ने?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 21 जून को द इकोनॉमिक्स टाइम्स की ओर से यह पूछे जाने पर कि एनडीए का सीएम उम्मीदवार कौन है? इसके जवाब में अमित शाह ने कहा था, "यह तो समय ही तय करेगा कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन यह स्पष्ट है कि हम यह चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे. उसके बाद से सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है."

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख