Begin typing your search...

एनडीए में सब ठीक बा न! अपनी ही सरकार के खिलाफ चिराग ने लिखी चिट्ठी, नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला; आखिर क्यों?

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी ही गठबंधन सरकार पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने सड़क हादसों के पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया को जटिल और असंवेदनशील बताया. चिराग ने पूर्व प्रणाली बहाल करने की मांग की है ताकि पीड़ितों को समय पर राहत मिल सके.इसके साथ ही उन्होंने हाजीपुर की खराब सड़कों और जलजमाव को लेकर भी नाराजगी जताई है.

एनडीए में सब ठीक बा न! अपनी ही सरकार के खिलाफ चिराग ने लिखी चिट्ठी, नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला; आखिर क्यों?
X
( Image Source:  ANI )

Chirag Paswan letter Nitish Kumar criticism: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सख्त लहजे में पत्र लिखकर राज्य सरकार द्वारा सड़क हादसों में मुआवज़ा लेने की प्रक्रिया को असंवेदनशील और जटिल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार तत्काल पूर्व व्यवस्था को बहाल करे ताकि पीड़ित परिवारों को समय से मुआवज़ा मिल सके और राज्य सरकार पर भरोसा बना रहे.

चिराग ने मुख्यमंत्री के अलावा नगर विकास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा को भी पत्र लिखकर, हाजीपुर की ख़राब सड़कें और जलभराव जैसी समस्याओं पर सरकार की लापरवाही का ज़िक्र किया है. उनका कहना है कि बरसात आ चुकी है और ऐसे हालात आम लोगों के लिए दुर्घटनाओं का नया कारण बन सकते हैं.


'हाजीपुर की सड़कें बेहद जर्जर स्थिति में हैं'

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर की सड़कें बेहद जर्जर स्थिति में हैं और बरसात के मौसम में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं. गड्ढों और जलभराव के कारण आम लोगों को भारी परेशानी और हादसों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द की जाए और इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, क्योंकि हाजीपुर में आधारभूत सुविधाओं की अनदेखी अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

एनडीए में क्या पड़ गई दरार?

बता दें कि चिराग की लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का हिस्सा है. दोनों ने साथ मिलकर पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था. ऐसे में चिराग का अपनी ही सरकार के खिलाफ नाराजगी भरा खत सूबे में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी के सामने अपने सहयोगी दलों को बनाए रखने की कठिन चुनौती है.



नीतीश कुमार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक

हालांकि, चिराग ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिलाओं को हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये देने के नीतीश कुमार के एलान का स्वागत भी किया. उन्होंने इसे सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय बताया. चिराग ने कहा कि यह केवल एक आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि सम्मानजनक जीवन जीने का एक मजबूत आधार है.

बिहारचिराग पासवानबिहार विधानसभा चुनाव 2025Politics
अगला लेख