पीएम मोदी के दौरे के अगले ही दिन नीतीश कुमार का मास्टर स्ट्रोक, पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100 करने का एलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100 कर दी है. यह बढ़ी हुई राशि जुलाई से लागू होगी और 1.09 करोड़ से अधिक बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग लाभार्थियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. सरकार हर महीने की 10 तारीख को यह राशि खातों में भेजेगी. इसके साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता भी बढ़ाया गया है. यह घोषणा एनडीए की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा मानी जा रही है.

बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज़ हो चुकी है और इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा चुनावी दांव चला है. उन्होंने राज्य की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली मासिक राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100 करने की घोषणा की है. यह फैसला 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार से अधिक बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को राहत देने वाला है और साफ तौर पर एनडीए सरकार की वोटरों को साधने की रणनीति का हिस्सा भी है.
यह बढ़ी हुई राशि जुलाई 2025 से लागू होगी और हर माह 10 तारीख तक लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. इसके साथ ही मनरेगा और पंचायत प्रतिनिधियों को लेकर भी कई बड़े फैसले किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में सिवान दौरे के दौरान नीतीश सरकार की योजनाओं की सराहना की और कई हजार करोड़ की विकास परियोजनाएं लॉन्च कीं.
अब जानिए 10 बड़ी बातें...
1. पेंशन में तीन गुना इजाफा
बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100 प्रति माह कर दिया है, जिससे राज्य के 1.09 करोड़ से अधिक बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को सीधा लाभ मिलेगा.
2. जुलाई से लागू होगी नई दर
नई पेंशन राशि 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी और सरकार हर माह 10 तारीख तक सभी लाभार्थियों के खातों में यह राशि ट्रांसफर करने का वादा कर चुकी है.
3. बुजुर्गों के सम्मान की बात
नीतीश कुमार ने कहा कि बुजुर्ग समाज की धरोहर हैं और उनके लिए गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
4. चुनाव से पहले मास्टरस्ट्रोक
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस योजना की घोषणा को एनडीए का एक बड़ा चुनावी मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है, जिससे वोटरों का झुकाव प्रभावित हो सकता है.
5. मनरेगा में ग्राम प्रधानों को बड़ी ताकत
अब ग्राम मुखिया MGNREGA के तहत ₹10 लाख तक की योजनाएं स्वीकृत कर सकेंगे, जो पहले ₹5 लाख तक सीमित था - इससे ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेगा.
6. पंचायती राज प्रतिनिधियों का बढ़ा मानदेय
मुखिया, जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के भत्तों में 50% तक की बढ़ोतरी की गई है - इससे पंचायत प्रतिनिधियों की नाराजगी को साधने की कोशिश मानी जा रही है.
7. पीएम मोदी का बिहार दौरा और समर्थन
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिवान दौरे के दौरान नीतीश कुमार के विकास मॉडल की तारीफ की और इसे ‘भारत की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था’ बनने की यात्रा का अहम हिस्सा बताया.
8. ₹5,736 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी ने अपने दौरे में शहरी विकास, सड़कों, रेल परियोजनाओं और वंदे भारत ट्रेन समेत कई योजनाओं का उद्घाटन किया - इसका सीधा फायदा सत्तारूढ़ गठबंधन को मिल सकता है.
9. मधुरा रेल फैक्ट्री से बना इंजन अब अफ्रीका जाएगा
पीएम मोदी ने घोषणा की कि बिहार के मधुरा रेल फैक्ट्री में बना इंजन अब अफ्रीका में ट्रेनें चलाएगा - इसे बिहार की वैश्विक पहचान के तौर पर प्रस्तुत किया गया.
10. कांग्रेस-राजद गठबंधन पर तीखा हमला
पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने अपने भाषणों में विपक्षी गठबंधन को ‘झूठे वादों और भ्रष्टाचार’ का प्रतीक बताया और एनडीए को विकास की राजनीति का वाहक बताया.