Begin typing your search...

महागठबंधन में भगदड़! कहीं RJD vs VIP तो कहीं कांग्रेस vs CPI, 8 सीटों पर पार्टियां आमने-सामने; भाजपा बोली- पूरा बिहार उलझन में

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में भगदड़ मच गई है. 8 सीटों पर पार्टियां आपस में आमने-सामने हैं, जैसे RJD vs VIP और कांग्रेस vs CPI. सीट बंटवारे और उम्मीदवारों का ऐलान न होने से गठबंधन के कार्यकर्ताओं में असमंजस है. भाजपा ने इसका फायदा उठाते हुए कहा कि पूरा बिहार इस भ्रम में है कि महागठबंधन आखिर कर क्या रहा है.

महागठबंधन में भगदड़! कहीं RJD vs VIP तो कहीं कांग्रेस vs CPI, 8 सीटों पर पार्टियां आमने-सामने; भाजपा बोली- पूरा बिहार उलझन में
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 17 Oct 2025 8:12 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से बस एक महीने से भी कम का समय बचा है और सियासी माहौल पहले ही गर्म हो चुका है. इस बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही कलह ने स्थिति और पेचीदा बना दी है. जबकि NDA की ओर से सीट शेयरिंग पर माहौल नियंत्रित और रणनीति स्पष्ट नजर आ रही है, महागठबंधन में उलझन और संघर्ष साफ दिखाई दे रहा है. ऐसे में बिहार चुनाव के बीच महागठंबधन में 8 सीटों पर आमने सामने उम्मीदवार है. आइए जानते हैं वे सीटें कौन सी हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि वैशाली और लालगंज जैसी सीटों पर कांग्रेस और राजद के प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने से गठबंधन के कार्यकर्ताओं में भारी असमंजस पैदा हो गया है. कार्यकर्ता यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर किसके लिए प्रचार करें और यही उलझन महागठबंधन के लिए चिंता का विषय बन गई है.

वैशाली सीट पर दांव-पेंच

वैशाली विधानसभा सीट से कांग्रेस के संजीव कुमार ने 15 नवंबर को नामांकन दाखिल किया. इसके दो दिन बाद, यानी 17 नवंबर को राजद के अजय कुशवाहा ने भी मैदान में कदम रखा. इस कदम ने गठबंधन के भीतर तनाव बढ़ा दिया. कांग्रेस के संजीव कुमार ने साफ कहा, 'हम किसी भी स्थिति में चुनाव लड़ेंगे और किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे.'

लालगंज में भी दो-दो उम्मीदवार

वैशाली जिले की लालगंज सीट पर स्थिति कुछ अलग नहीं है. राजद ने बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने आदित्य कुमार राजा को मैदान में उतारा है. नामांकन के दौरान सांसद पप्पू यादव भी मौजूद रहे. दरभंगा की गौरबौराम सीट पर भी महागठबंधन में पेच फंसा है. यहां राजद के अफजल अली खान और वीआईपी पार्टी के संतोष साहनी ने नामांकन दाखिल किया. चुनाव से पहले ही इस गठबंधन के भीतर मतभेद उजागर हो रहे हैं.

NDA की रणनीति पर सम्राट चौधरी का हमला

बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, 'पूरा बिहार इस बात से उलझन में है कि महागठबंधन क्या कर रहा है. वे आपस में ही लड़ रहे हैं. हालात ये हैं कि एक ही सीट पर दो-दो उम्मीदवार खड़े कर दिए गए हैं.' वहीं NDA ने पांच दलों के सहयोग से अपनी पूरी रणनीति लगभग तय कर ली है. सभी उम्मीदवार मैदान में हैं और मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर ज्यादातर चर्चा नीतीश कुमार के पक्ष में हो रही है. विशेषज्ञ मान रहे हैं कि महागठबंधन की कलह चुनाव से पहले उसकी कमजोरी साबित हो सकती है.

बेगूसराय की बछवाड़ा विधानसभा सीट पर वामपंथी दल सीपीआई और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने-सामने होंगे. कांग्रेस ने इस सीट से यूथ प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सीपीआई ने अवधेश राय को सिंबल दे दिया है. वैशाली विधानसभा भी इसी तरह के टकराव का गवाह बनने जा रही है. कांग्रेस ने यहां संजीव कुमार को टिकट दिया है, वहीं राजद ने अजय कुशवाहा को मैदान में उतारा है. झंझारपुर विधानसभा में भी वामदल और कांग्रेस के बीच संघर्ष जारी है, जिससे यहां भी चुनावी घमासान की संभावना बढ़ गई है.

सीपीआई (एमएल) ने घोसी विधानसभा से रामबली यादव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि राजद ने पहले ही जदयू से आए राहुल शर्मा को टिकट दे रखा था. इसके अलावा बायसी, बहादुरगंज, रानीगंज और सहरसा सीटों पर भी कांग्रेस और राजद के बीच टकराव देखा जा रहा है. दोनों पार्टियां इन सीटों पर जीत का दावा कर रही हैं. वामदल ने वीआईपी को अधिक सीटें देने पर आपत्ति जताई है और कहा कि सीट बंटवारा पहले से तय फॉर्मूले के अनुसार होना चाहिए. इस टकराव से यह साफ है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन को लेकर अभी भी सब कुछ तय नहीं हुआ है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025तेजस्वी यादवराहुल गांधी
अगला लेख