लालू परिवार में मोहब्बत की महाभारत, 'तेजू भैया' की Love Story में तांत्रिक Angle की Entry!
तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की कथित प्रेम कहानी अब लालू परिवार में भूचाल बन गई है. लालू यादव के भतीजे नागेंद्र ने आरोप लगाया है कि तेज प्रताप तांत्रिकों और तंत्र-मंत्र के जरिए हनीट्रैप में फंसाए गए हैं. तेज प्रताप की चुप्पी और परिवार की नाराजगी से विवाद और गहरा गया है. पत्नी ऐश्वर्या भी नए आरोपों के साथ सामने आ गई हैं, जिससे मामला और उलझ गया है.

बिहार की राजनीति में फिर बवाल है, और इस बार वजह है प्यार, गुपचुप शादी, और सियासी साजिश की तिकड़ी! लालू यादव के बागी बेटे तेज प्रताप यादव की प्रेम कहानी सोशल मीडिया से निकलकर सीधे पारिवारिक पवित्रता और राजनीतिक प्रतिष्ठा तक पहुंच गई है. तेज प्रताप की वायरल तस्वीरों में उनके साथ एक युवती नजर आ रही हैं - नाम है अनुष्का यादव. दावा ये, कि दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं और अब चोरी-छुपे शादी भी कर चुके हैं. लेकिन जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, लालू यादव ने बेटे को न घर में छोड़ा, न पार्टी में. तेज प्रताप को साफ-साफ कह दिया- या परिवार, या फितूर!
इस ड्रामे की खास बात ये है कि खुद तेज प्रताप ने पहले अनुष्का संग रिश्ते को सोशल मीडिया पर 'कन्फर्म' किया, लेकिन बवाल होते ही तुरंत पलट गए. बोले- 'मेरा अकाउंट हैक हो गया था, सब फर्जी है' लेकिन सवाल ये है कि अकाउंट हैक हुआ या रियलिटी एक्सपोज़?
तेज प्रताप के इजहार ए इश्क पर किसका क्या कहना?
अब रिश्ते की परतें खुल रही हैं, और कहानियों में तंत्र-मंत्र, हनीट्रैप और साजिश के तड़के भी लग रहे हैं. लालू यादव के करीबी रिश्तेदार तक इस रिश्ते को 'साजिश' और 'परिवार तोड़ने वाला एजेंडा' बता रहे हैं. इस पूरे विवाद में अनुष्का यादव चुप हैं, तेज प्रताप यादव भी खामोश हैं, और राबड़ी देवी से लेकर तेजस्वी तक सबने दूरी बना ली है. तो वहीं तेजस्वी यादव की विवादित पत्नी ने क्या कुछ कहा है वह चर्चा में बन गया है. सवाल उठता है - क्या तेज प्रताप मोहब्बत में इतने अंधे हो गए कि पूरे परिवार से लड़ने को तैयार हैं?
या फिर ये किसी बड़े सियासी प्लान का हिस्सा है? कहीं ऐसा तो नहीं कि तेज प्रताप की खामोशी, कोई बड़ा विस्फोटक प्लान हो? एक बात तो तय है -लालू परिवार की ये 'लव स्टोरी' अब सिर्फ निजी नहीं रही, ये बिहार की सियासत में एक नया बम बन चुकी है.
बिहार की सियासत अब लव स्टोरी नहीं, सस्पेंस थ्रिलर बन चुकी है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की जिंदगी अब एक नई उलझन में फंसी नजर आ रही है. कहानी में नया मोड़ तब आया जब खुद लालू परिवार के अंदर से ही चौंकाने वाला आरोप उछला. लालू यादव के भतीजे नागेंद्र यादव ने दावा किया है कि तेज प्रताप किसी प्यार में नहीं, बल्कि हनीट्रैप का शिकार हो गए हैं.
लालू के भतीजे बोले- मोहब्बत नहीं, हनीट्रैप का जाल!
नागेंद्र के मुताबिक, अनुष्का यादव और उनके परिवार ने न सिर्फ तेज प्रताप को फंसाने की साजिश रची, बल्कि इसमें तंत्र-मंत्र और तांत्रिकों की भूमिका भी बताई जा रही है. आरोप है कि तांत्रिक शक्तियों की मदद से तेज प्रताप को मानसिक रूप से काबू में करने की कोशिश हुई. यानी ये महज मोहब्बत नहीं, एक प्लान्ड ऑपरेशन था!
वहीं, दूसरी तरफ तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय, जो उनसे लंबे वक्त से अलग रह रही हैं, उन्होंने भी इस पूरे विवाद पर अपने तेवर कड़े कर दिए हैं. उन्होंने इशारों में कई नए आरोप लगाए हैं, जिससे तेज प्रताप की मुश्किलें और गहराती जा रही हैं.
अब जब परिवार पहले ही तेज प्रताप को राजनीति और घर दोनों से बाहर कर चुका है, तो सवाल उठ रहा है- क्या तेज प्रताप किसी गहरे जाल में फंस गए हैं या फिर ये सब किसी और साजिश की परतें हैं जो धीरे-धीरे खुल रही हैं? तेज प्रताप अब तक चुप हैं। लेकिन उनकी खामोशी, इस पूरे बवंडर में सबसे बड़ा रहस्य बन चुकी है। सच्चाई क्या है, कब सामने आएगी, इसका इंतज़ार बिहार ही नहीं, पूरा देश कर रहा है.