बिहार में NDA जीतेगा तो नीतीश कुमार ही बनेंगे CM, डिप्टी सीएम बनने की कोई लालसा नहीं: चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में NDA की जीत की सूरत में नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने खुद को उपमुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर बताया और कहा कि वे बिहार की सेवा के लिए विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. चिराग ने दावा किया कि इस बार NDA 225+ सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा. उन्होंने नीतीश कुमार की सेहत से जुड़ी चर्चाओं को खारिज किया और विपक्ष के वोटर वेरिफिकेशन पर उठाए सवालों को ‘बचकाना’ बताया.

बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है और इस बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. CNN-News18 को दिए एक इंटरव्यू में चिराग ने साफ कहा है कि अगर NDA को जीत मिलती है तो नीतीश कुमार ही एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.
यह बयान उन सभी अटकलों पर विराम लगाता है जो गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर लगाई जा रही थीं. चिराग ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें उपमुख्यमंत्री बनने की कोई लालसा नहीं है और वे विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं ताकि बिहार के लोगों के बीच रहकर सेवा कर सकें. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार ही बिहार को आगे ले जा सकती है और NDA इस बार ऐतिहासिक बहुमत से सरकार बनाएगा.
'नीतीश जी ही होंगे मुख्यमंत्री'
चिराग पासवान ने CNN-News18 से बातचीत में कहा, “मैं गठबंधन की ओर से कह रहा हूं कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे, भले ही कोई भी दल कितनी भी सीटें जीते. NDA पूरी तरह एकजुट है.” यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले कुछ समय से इस बात को लेकर अटकलें तेज थीं कि क्या NDA नीतीश कुमार को फिर से सीएम पद के लिए प्रोजेक्ट करेगा.
NDA को 225 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा
चिराग ने दावा किया कि इस बार बिहार में NDA की जीत ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि “पांच पार्टियों वाला हमारा गठबंधन पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा और इस बार 225 से ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास रचेगा. हमने बेलागंज जैसे क्षेत्रों में भी जीत हासिल की है जहां NDA पिछले 30 वर्षों से जीत नहीं पाया था.”
बिहार की सेवा के लिए लौटेंगे विधानसभा चुनाव में
चिराग पासवान ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में उनसे पूछा कि क्या वह वाकई विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. चिराग ने जवाब दिया कि यह उनकी व्यक्तिगत इच्छा है क्योंकि उनकी राजनीति का मकसद हमेशा से बिहार और बिहारी जनता के लिए काम करना रहा है. उन्होंने कहा, “मैं अब तीसरी बार लोकसभा सांसद हूं लेकिन दिल्ली में रहकर बिहार की सेवा नहीं की जा सकती. अब समय आ गया है कि मैं राज्य में लौटूं और विधानसभा से अपनी भूमिका निभाऊं.”
उपमुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं
चिराग ने साफ किया कि वह किसी पद के पीछे नहीं भाग रहे हैं और न ही उन्हें डिप्टी सीएम बनने में कोई रुचि है. उन्होंने कहा, “अगर मुझे पद चाहिए होता तो 2020 में NDA से अलग नहीं होता. अब पार्टी की ताकत के अनुसार हर किसी को जिम्मेदारी दी जाएगी लेकिन मैं खुद उपमुख्यमंत्री नहीं बनूंगा. अगर जरूरत हुई तो हमारी पार्टी से कोई और व्यक्ति वह पद संभालेगा.”
नीतीश कुमार की सेहत पर भी दी सफाई
नीतीश कुमार की सेहत को लेकर चल रही चर्चाओं को खारिज करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “उनकी तबीयत को लेकर जो बातें हो रही हैं, वो हकीकत से काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश की जा रही हैं. अगर कोई गंभीर चिंता होती तो हम गठबंधन के भीतर इस पर चर्चा जरूर करते, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.”
2020 की तल्ख़ियों पर चिराग ने क्या कहा?
जब 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जेडीयू को नुकसान पहुंचाया था, तब की बातों को लेकर चिराग ने कहा कि अब वे अतीत को पीछे छोड़ चुके हैं. चिराग ने कहा, “2019 के बाद मुझे और मेरी पार्टी को गठबंधन में किनारे किया जा रहा था. उस समय मेरे पिता की तबीयत भी खराब थी और मैं राजनीति में नया था. अब मुझे NDA में पर्याप्त स्थान दिया गया है और मैं अपनी बात खुलकर रख पा रहा हूं.”
सीट शेयरिंग को लेकर क्या बोले चिराग?
चिराग ने बताया कि सीट शेयरिंग पर गठबंधन के अंदर ही बातचीत होगी और मीडिया के सामने कोई आंकड़ा साझा करना अभी उचित नहीं होगा. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि “हमने पिछले लोकसभा चुनाव में 5 में से 5 सीटें जीतीं, इसलिए हमें हमारी ताकत और जीतने की संभावना के आधार पर सीटें मिलनी चाहिए.”
बिहार भर में कर रहे हैं जनसभाएं
चिराग ने कहा कि वे शाहाबाद, आरा, राजगीर, छपरा, मुंगेर और गया जैसे क्षेत्रों में रैलियां कर रहे हैं ताकि जनता को ‘डबल इंजन सरकार’ के फायदों के बारे में बताया जा सके. उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी अब तक 7 बार बिहार आ चुके हैं, यह बताता है कि केंद्र सरकार राज्य को कितना महत्व देती है.”
वोटर वेरिफिकेशन पर विपक्ष का विरोध गलत
चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चलाए जा रहे वोटर वेरिफिकेशन अभियान पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों को चिराग पासवान ने बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि “वोटर लिस्ट की सफाई नियमित प्रक्रिया है. स्थानीय प्रशासन और हमारी पार्टी लोगों की मदद कर रही है. विपक्ष बस माहौल बनाना चाहता है ताकि चुनाव में हार का ठीकरा किसी और पर फोड़ा जा सके.”