Begin typing your search...

"हां, मैं चुनाव लडूंगा..." सारण में चिराग पासवान का बड़ा एलान; महागठबंधन के साथ अपनी ही सरकार पर बोला तीखा हमला

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एलान किया है कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सारण में एक रैली के दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से 243 सीटों पर मेहनत करने का आह्वान किया. चिराग ने आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन पर संविधान और आरक्षण को लेकर हमले किए और शपथ ली कि जब तक वे ज़िंदा हैं, आरक्षण या संविधान को कोई छू नहीं सकता. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर भी परोक्ष हमला करते हुए बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.

हां, मैं चुनाव लडूंगा... सारण में चिराग पासवान का बड़ा एलान; महागठबंधन के साथ अपनी ही सरकार पर बोला तीखा हमला
X
( Image Source:  X/LJP4India )

Chirag Paswan big announcement: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को सारण ज़िले में एक चुनावी रैली के दौरान एलान किया कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, "हां, मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ूंगा." इसके साथ ही चिराग ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य की सभी 243 सीटों पर मजबूती से मेहनत करने की अपील की. एलजेपी (रामविलास) इस बार भाजपा और जेडीयू के साथ मिलकर एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी.

एलजेपी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में 137 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सिर्फ मटिहानी सीट जीत सकी थी. हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में चिराग ने हाजीपुर सीट से आरजेडी के शिवचंद्र राम को 1.70 लाख वोटों से हराकर जोरदार वापसी की है. वे वर्तमान में मोदी कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री हैं.

आरक्षण और संविधान पर शपथ

रैली में चिराग पासवान ने आरजेडी, कांग्रेस और महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "जब तक मैं जीवित हूं, कोई आरक्षण और संविधान को खतरे में नहीं डाल सकता. ये मेरी शपथ है अपने नेता और पिता रामविलास पासवान के नाम पर." उन्होंने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि 1975 में इमरजेंसी लगाकर उसी ने संविधान की आत्मा को आहत किया था और संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' जैसे शब्द जोड़कर मूल भावना से छेड़छाड़ की थी.

सहयोगी जेडीयू पर भी परोक्ष हमला

भले ही एलजेपी बीजेपी और जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हो, लेकिन चिराग ने अपने संबोधन में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने पटना के गांधी मैदान इलाके में व्यापारी गोपाल खेमका की हालिया हत्या का ज़िक्र करते हुए कहा, "बिहार में कानून व्यवस्था की हालत बेहद चिंताजनक है. हर दिन हत्याएं और अपराध हो रहे हैं. यह मेरे लिए भी चिंता की बात है क्योंकि जिस सरकार का मैं समर्थन करता हूं, वह सुशासन के लिए जानी जाती है." चिराग ने आगे कहा कि वे एक ऐसे बिहार की कल्पना करते हैं जहां आम नागरिक बिना डर के जीवन जी सके.

बिहार चुनाव अक्टूबर-नवंबर में संभव

बिहार विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर या नवंबर में संभावित हैं. हालांकि अब तक एनडीए और महागठबंधन दोनों ने सीट बंटवारे को लेकर कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की है. हालांकि, चिराग पासवान का यह आक्रामक अंदाज बताता है कि वे न सिर्फ विपक्ष बल्कि अपनी ही सरकार के हिस्से जेडीयू को भी चुनौती देने से पीछे नहीं हटेंगे, और इस बार मैदान में खुद उतरकर बड़ा सियासी संदेश देने की तैयारी में हैं.

Politicsचिराग पासवानबिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहार
अगला लेख